scriptएसएचओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव, टंकी पर चढ़े युवक | Patrika News
समाचार

एसएचओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव, टंकी पर चढ़े युवक

मजदूर की मौत को लेकर पुलिस थाना संगरिया का घेराव दूसरे दिन रहा जारी, तीन युवक चढ़े टंकी पर, करीब 40 घंटे बाद भी नहीं हुआ मृतक मजदूर के शव का पोस्टमॉर्टम

हनुमानगढ़Apr 19, 2025 / 12:28 pm

adrish khan

Police station was cordoned off demanding action against SHO, youth climbed on the tank

Police station was cordoned off demanding action against SHO, youth climbed on the tank

हनुमानगढ़. संगरिया के गांव रतनपुरा स्थित फैक्ट्री में काम के दौरान शैड से गिरकर 19 वर्षीय मजदूर की मौत मामले में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में मृतक के परिजनों व ग्रामीणों का धरना शनिवार को जारी रहा। मृतक परिवार को मुआवजा देने, मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग को लेकर विधायक के नेतृत्व में ग्रामीण व कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के समक्ष धरने पर डटे हुए हैं। शुक्रवार रात को भी धरना जारी रहा और विधायक धरने पर मौजूद रहे। शनिवार को तीन युवक भी टंकी पर चढ़ गए तथा मुआवजा देने और संगरिया थाने के एसएचओ पर कार्रवाई की मांग की। कई दौर की वार्ता होने के बावजूद अब तक सहमति नहीं बन सकी है। वहीं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने का विरोध कर रहे हैं और इसके खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देने का निर्णय किया गया।
थाने के समक्ष चल रहे आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आंसू गैस पार्टी सहित जिले के बारह थानों के सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आंदोलनकारी संगरिया थाना प्रभारी को हटाने, 20 लाख का मुआवजा व मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग कर रहे हैं।

क्या था मामला

मल्लडख़ेड़ा गांव निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र शरेणसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र अजयसिंह बावरी (19) मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से रतनपुरा स्थित जीसीएस फैक्ट्री में कार्यरत था। फैक्ट्री मालिक प्रशांत ने बलजीत सिंह को शैड निर्माण का ठेका दे रखा था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे ठेकेदार ने अजय को करीब 23 फीट ऊंचे, पुराने और जर्जर शैड पर चढकऱ काम करने का आदेश दिया। परिजनों का आरोप है कि अजय ने काम करने से मना किया था, लेकिन ठेकेदार और मालिक ने डराकर धमकाते हुए उसे काम के लिए मजबूर किया। कहा गया कि यदि काम नहीं किया तो उसे दिहाड़ी नहीं मिलेगी। उनके दबाव में आकर डरते हुए अजयसिंह को सुरक्षा उपकरण दिए बिना शैड पर चढ़ाया और कुछ देर बाद ही शैड टूटने से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार और मालिक को सीधा जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी में आया कि मृतक परिवार में दो बहिनों का इकलौता भाई था। उसने अभी प्रथम वर्ष बीए परीक्षा दी थी।

Hindi News / News Bulletin / एसएचओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव, टंकी पर चढ़े युवक

ट्रेंडिंग वीडियो