क्या था मामला
मल्लडख़ेड़ा गांव निवासी जोगेंद्र सिंह पुत्र शरेणसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसका पुत्र अजयसिंह बावरी (19) मजदूरी करता था। पिछले तीन दिनों से रतनपुरा स्थित जीसीएस फैक्ट्री में कार्यरत था। फैक्ट्री मालिक प्रशांत ने बलजीत सिंह को शैड निर्माण का ठेका दे रखा था। गुरुवार शाम करीब पांच बजे ठेकेदार ने अजय को करीब 23 फीट ऊंचे, पुराने और जर्जर शैड पर चढकऱ काम करने का आदेश दिया। परिजनों का आरोप है कि अजय ने काम करने से मना किया था, लेकिन ठेकेदार और मालिक ने डराकर धमकाते हुए उसे काम के लिए मजबूर किया। कहा गया कि यदि काम नहीं किया तो उसे दिहाड़ी नहीं मिलेगी। उनके दबाव में आकर डरते हुए अजयसिंह को सुरक्षा उपकरण दिए बिना शैड पर चढ़ाया और कुछ देर बाद ही शैड टूटने से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार और मालिक को सीधा जिम्मेदार ठहराया है। जानकारी में आया कि मृतक परिवार में दो बहिनों का इकलौता भाई था। उसने अभी प्रथम वर्ष बीए परीक्षा दी थी।