scriptCG Weather: आग उगल रहा सूरज, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन जिलों में लू की चेतावनी | CG Weather: temperature in CG is close to 44, Heat wave warning in Many districts | Patrika News
रायपुर

CG Weather: आग उगल रहा सूरज, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन जिलों में लू की चेतावनी

CG Weather: प्रदेश में सूरज के तेवर उग्र हो गए हैं। राजधानी रायपुर में पारा 44 के करीब पहुंच गया है। इधर मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए लू की चेतावनी जारी की है…

रायपुरApr 22, 2025 / 03:36 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather news
CG Weather: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भीषण गर्मी पड़ रही है। आज राजधानी रायपुर में पारा 44 के करीब पहुंच गया है। वहीं आने वाले 4 दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार है। इधर मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

CG Weather: सोमवार से आग उगल रहा सूरज

प्रदेश में बीते सप्ताह सूरज थोड़ा नरम था, लेकिन अब फिर से अपने तेवर उग्र कर दिए हैं। सोमवार से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। आज यानी मंगवार को पारा 44 के करीब पहुंच गया है। सबसे ज्यादा गर्मी राजधानी रायपुर में पड़ रही है। यहां अधिकतम तामपान 43.7 डिग्री तक पहुंच गया है। जो प्रदेश में सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: रायपुर में गर्मी के कारण लू जैसे हालात, कहीं-कहीं पर अंधड़ का असर

शहर में कर्फ्यू जैसा माहौल

राजधानी रायपुर में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर सन्नाटा है। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर गिनते के वाहनों की आवाजाही हो रही है। यह हाल प्रदेश के सभी शहरों का है। बिलासपुर में भी पारा 43 के पार पहुंच गया है। दुर्ग में भी लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके चलते लोग परेशान है।
CG Heat Wave Alert

भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी सूरज के तेवर तीखे रहेंगे। एक-दो स्थानों पर लू भी चलेगी। वहीं प्रदेश में एक सिस्टम होने के कारण के पिछले 24 घंटे में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तरी छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है।

इन जिलों के लिए लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके तहत कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ सक्ती, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग,बालोद, मुंगेली,खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, राजनांदगांव, समेत दो और अन्य जिलों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Raipur / CG Weather: आग उगल रहा सूरज, छत्तीसगढ़ में पारा 44 के करीब, इन जिलों में लू की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो