scriptगुजरात में पहली बार प्रारंभ रिंग फेंसिंग डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर सिस्टम | Patrika News
समाचार

गुजरात में पहली बार प्रारंभ रिंग फेंसिंग डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर सिस्टम

गुजरात में पहली बार रिंग फेंसिंग डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर प्रणाली लागू की गई है। यह गुजरात सरकार की पहल है।

अहमदाबादJul 03, 2025 / 08:57 pm

Pushpendra Rajput

digital

डिजिटल वॉलेट के साथ महिला।

गुजरात सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए राज्य में पहली बार रिंग फेंसिंग डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर प्रणाली लागू की है। इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना (एएवाय) कार्डधारक परिवारों की 50,000 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 8 मार्च को किया था।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में लागू इस योजना का नाम जी-सफल (गुजरात स्कीम फॉर अंत्योदय फेमिलीज फॉर ऑगमेन्टिंग लाइवलीहुड है। इसका क्रियान्वयन गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी लिमिटेड (ग्रामीण विकास विभाग) की ओर से किया जा रहा है। इस प्रणाली के तहत लाभार्थी महिलाओं को मिलने वाली आर्थिक सहायता उनके डिजिटल वॉलेट में सीधे जमा की जाएगी। रिंग फेंसिंग तकनीक की वजह से यह राशि सिर्फ निर्धारित आजीविका गतिविधियों में ही खर्च की जा सकेगी। यानी महिलाओं को दी गई सहायता राशि सुरक्षित और उद्देश्य-केन्द्रित बनी रहेगी और उसका दुरुपयोग नहीं हो सकेगा।
योजना के पहले चरण में अब तक 674 महिलाओं को डिजिटल वॉलेट से आजीविका सहायता प्रदान की जा चुकी है। यह प्रणाली पारदर्शिता, सुरक्षा और लक्ष्य आधारित उपयोगिता का बेहतरीन उदाहरण है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 के अंत तक करीब 28,000 महिलाओं को इस डिजिटल प्रणाली के जरिए लाभ दिया जाए। यह पहल 13 तहसीलों और 2 जिलों में विशेष रूप से चलाई जा रही है।

Hindi News / News Bulletin / गुजरात में पहली बार प्रारंभ रिंग फेंसिंग डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो