इस घटना के बाद से व्यापारी समुदाय में रोष है। कई व्यापारियों ने इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई और प्रशासन से दोषियों को जल्द पकडक़र सख्त सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं गया, तो व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि इस घटना में उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो व्यापारी समुदाय सडक़ों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। संगठन ने यह भी मांग की कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर नवीन मिढ्ढा, सुशील जैन, पूर्व पार्षद तरुण विजय, मुकेश भार्गव, बलराज सिंह दानेवालिया, भूपेंद्र कुमार, शेर सिंह, आशीष विजय, कुलभूषण जिंदल, मोहित बलाडिय़ा, व्यापारी नेता संतराम जिंदल, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नरोत्तम सिंगला, रमन गर्ग, राजेंद्र ग्रोवर, दर्शन सोनी, संदीप ग्रोवर, हरदीप सिंह रोडिकपूरा आदि मौजूद रहे।