scriptजिनकी राजनीतिक पहुंच या स्थानांतरण गिरोह से संपर्क, उनको मनमर्जी की जगह नियुक्ति में नहीं आती समस्या | Patrika News
समाचार

जिनकी राजनीतिक पहुंच या स्थानांतरण गिरोह से संपर्क, उनको मनमर्जी की जगह नियुक्ति में नहीं आती समस्या

आम तृतीय श्रेणी शिक्षक भुगत रहा डार्क जोन, टीएसपी- नॉन टीएसपी क्षेत्र की प्रताडऩा, संभाग स्तरीय वाहन जत्थे के अभिनंदन के दौरान शिक्षकों ने मांगों पर ध्यान नहीं देने पर जताया रोष

हनुमानगढ़May 23, 2025 / 10:54 am

adrish khan

Those who have political connections or contact with transfer gangs, do not face any problem in getting appointment at their desired place

Those who have political connections or contact with transfer gangs, do not face any problem in getting appointment at their desired place

हनुमानगढ़. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक दो जून को जयपुर में घेराव व विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए संभाग स्तरीय वाहन जत्थे विभिन्न जिलों में जाकर शिक्षकों को जागरूक कर रहे हैं। हनुमानगढ़ में गुरुवार को पहुंचे संभाग स्तरीय वाहन जत्थे का जिलाध्यक्ष जगनंदन सिंह की अगवानी में स्वागत किया गया। इस दौरान जत्थेदार गुरमीतसिंह गिल ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों से दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है। जबकि शिक्षकों का यही वर्ग सरकार की विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। भाजपा ने सत्ता में आते ही प्रथम 100 दिन में स्थानांतरण का वादा किया था जो आज डेढ़ वर्ष बीत जाने पर भी अधूरा है। राजनीतिक पहुंच और स्थानांतरण गिरोह के संपर्क में आने वाले शिक्षकों को मनमाफिक जगह पर कार्यग्रहण करने में कोई समस्या नहीं होती। जबकि आम शिक्षकों को डार्क जोन, टीएसपी- नॉन टीएसपी क्षेत्र व प्रशासनिक कारणों के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण व बकाया पदोन्नति करवाने, शिक्षकों को बीएलओ सहित अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 रद्द करवाने की मांग को लेकर दो जून को जयपुर का घेराव करेंगे। इसमें अधिकाधिक संख्या में शामिल होवे। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर के जिला मंत्री मनोहर सिहाग व जिला अध्यक्ष राजेंद्रप्रसाद टाक ने कहा कि 26 मई तक प्रत्येक ब्लॉक से वाहन जत्था गुजरता हुआ शिक्षकों को जागरूक करेगा। इसके बाद 27 मई को सीकर, दौसा, टोंक और किशनगढ़ से शिक्षक पैदल मार्च करते हुए 2 जून को जयपुर का घेराव करेंगे। इस दौरान बृजलाल, जिला मंत्री राम निवास, उपाध्यक्ष दारा सिंह, संगठन मंत्री सोहन सिंह, संयुक्त मंत्री भरत सिंह, जितेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सहारण, अशोक कुमार, खुशजीवन सिंह, लक्ष्य चौधरी, मनसा राम, दयाराम, मलकीत सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर जताया रोष

संगरिया. स्थानीय राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा शिक्षा विभाग के कार्य शैली के विरोध में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेट स्कूल से संगरिया व टिब्बी ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रांतीय वाहन जत्था यात्रा की शुरुआत की। प्रदेश कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव, उपाध्यक्ष पवन कुमार, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र टोकसिया, शंकर लाल गोदारा, नरेश सोनी, श्रीगंगानगर के जिला मंत्री मनोहर सिहाग, सभाध्यक्ष सतीश चौपड़ा, जिलाध्यक्ष जगनंदन सिंह ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के नीतिगत स्थानांतरण व पदोन्नति शीघ्र करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर संभाग स्तरीय वाहन जत्था यात्रा की शुरुआत की गई।
यह वाहन यात्रा 26 मई तक बीकानेर के प्रत्येक ब्लॉक में शिक्षक सभाएं करता हुआ सीकर पहुंचेगा। 27 मई से सीकर, किशनगढ़, टोंक, दौसा से पैदल यात्रा करके शिक्षक जयपुर कूच करेंगे। 2 जून को राजधानी जयपुर में विशाल रैली व प्रदर्शन होगा। सरकार के द्वारा मांगे न मानने पर स्थाई पड़ाव डाला जाएगा। अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने प्रथम 100 दिन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानांतरण का वादा शिक्षकों से किया था जो आज तक पूरा नहीं किया गया है। इस अवसर पर जिला मंत्री रामनिवास, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय धारणिया, ब्लॉक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, संगठन मंत्री विनिता बिश्नोई, सोनिया गोयल, धर्मचंद अरोड़ा, मनोज कत्याल आदि ने विचार व्यक्त किए।(नसं.)

Hindi News / News Bulletin / जिनकी राजनीतिक पहुंच या स्थानांतरण गिरोह से संपर्क, उनको मनमर्जी की जगह नियुक्ति में नहीं आती समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो