scriptBihar News: अवैध खनन मामले में जेसीबी एवं ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार | Bihar News: West Champaran: JCB and tractor seized in illegal mining case, two arrested | Patrika News

Bihar News: अवैध खनन मामले में जेसीबी एवं ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध खनन मामले में छापामारी कर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पटनाDec 12, 2024 / 05:43 pm

Pulakit

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: प्रतीकात्मक फोटो

Bihar News: बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध खनन मामले में छापामारी कर एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने गुरूवार को यहां बताया कि थेथरी नदी में अवैध खनन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस मामले में इनरवा थाने की पुलिस ने छापामारी कर थेथरी नदी से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जप्त कर दोनों चालक को गिरफ्तार कर लिया।सुमन ने बताया कि इस संबंध में इनरवा थाना में जप्त वाहनों के मालिक एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जेसीबी चालक सुजीत कुमार और ट्रैक्टर चालक शोभित कुमार को जेल भेजा जा रहा है।

Bihar News: फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के सामान जले

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से लाखों रुपए मूल्य के मशीन और सामान जल गये। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि सपही गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने नमकीन की फैक्ट्री लगायी थी। फैक्ट्री में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण देर रात को आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि आग लगने की जानकारी जब फैक्ट्री मालिक सुनील कुमार सिंह को मिली तो वे अन्य लोगों के साथ मिलकर तथा अग्नि शमन दस्ता के माध्यम से आग पर काबू पाने में कामयाब हुए। घटना में नमकीन बनाने वाली मशीन के साथ ही तैयार और कच्चा माल भी जल कर राख हो गया है। घटना में लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा के सामान जल जाने का अंदाज है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Bihar News: विवाहित ने की आत्महत्या

Bihar News: छपरा.बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर मोहल्ला निवासी रवि गुप्ता की पत्नी अनु देवी (28) ने परिवारिक विवाद में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतका के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Bihar News:सारण में वाहनों की टक्कर में ट्रक चालक की मौत

Bihar News: छपरा. बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन ट्रक की टक्कर में एक चालक की मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि महमदा गांव के समीप फोरलेन पर तीन ट्रक आपस में लड़ गए। घटना में एकमा थाना क्षेत्र के गंगवा टोला बदरजीवी गांव निवासी सकचन मांझी के वर्षीय पुत्र अशोक मांझी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने सड़क पर से सभी ट्रक को हटाकर यातायात व्यवस्था को चालू कर दिया है ।

Bihar News: समस्तीपुर में शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र शादी समारोह में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना के चकनूर गांव निवासी मोहम्मद अमन बुधवार की रात शादी समारोह में मोरवा आनंदपुर गांव गया था, जहां अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि शादी समारोह में गोली कैसे चली और कैसे युवक की हत्या हुयी, सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Hindi News / Bihar News: अवैध खनन मामले में जेसीबी एवं ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो