रंगोत्सव की धूम: ऊर्जाधानी में जमकर उड़े रंग-गुलाल, गले मिलकर दूर किए गिले-शिकवे
पुलिस लाइन में जमकर खेली गई होली, डीजे पर थिरके नजर आए पुलिस जवान सिंगरौली. ऊर्जाधानी में होली पर जमकर रंग-गुलाल उड़ा। बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर मस्ती करते रहे तो हुड़दंगी पूरे दिन रंग में डूबे रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। लोग अबीर-गुलाल खेलते हुए फाग गीत गाने में मस्त थे। सुबह से […]


जमकर उड़े रंग-गुलाल, गले मिलकर दूर किए गिले-शिकवे
पुलिस लाइन में जमकर खेली गई होली, डीजे पर थिरके नजर आए पुलिस जवान सिंगरौली. ऊर्जाधानी में होली पर जमकर रंग-गुलाल उड़ा। बच्चे पिचकारियों में रंग भरकर मस्ती करते रहे तो हुड़दंगी पूरे दिन रंग में डूबे रहे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी। लोग अबीर-गुलाल खेलते हुए फाग गीत गाने में मस्त थे। सुबह से ही रंग-गुलाल खेलने में बच्चे लीन रहे। इस अवसर पर घरों में लोगों ने पकवान बनाया और जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए और होली की बधाई दी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने होली खेली है। पुलिस के जवान होली के गीतों पर जमकर थिरके व डांस कर एक दूसरे को रंग व गुलाल अबीर लगाकर होली का पर्व मनाया।
संवेदनशील मोहल्लों में पुलिस बल तैनात
विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष पुलिस प्रशासन ने होली के त्यौहार के मद्देनजर पुख्ता तैयारियां की थी। पु़लिस प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौराहों व संवेदनशील मोहल्लों में पुलिस बल तैनात किया गया था। जिससे आसामाजिक तत्व अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। हालांकि इस दौरान छुटपुट घटनाएं हुई लेकिन उन घटनाओं में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। कुल मिलाकर होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई।
कलेक्टर-एसपी ने लिया जायजा
होली पर्व के दिन कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शहर का भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने कोतवाली निरीक्षक अशोक ङ्क्षसह परिहार को निर्देशित किया था।
राज्य मंत्री के निवास पर होली मिलन
राज्य मंत्री राधा ङ्क्षसह के निज निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता की होली देखने लायक थी। होली के गानों पर राज्य मंत्री सहित उपस्थित लोग खूब थिरके। इस दौरान पूर्व विधायक अमर, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र , विधायक प्रतिनिधि प्रभात, राज्य मंत्री प्रतिनिधि रविन्द्र चतुर्वेदी, वशिष्ठ पांडेय, आशा यादव, जिला महामंत्री लालपति साकेत, जिला मंत्री प्रवेंद्र धर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / रंगोत्सव की धूम: ऊर्जाधानी में जमकर उड़े रंग-गुलाल, गले मिलकर दूर किए गिले-शिकवे