अपनी पत्नी को पीट रहा था बेटा, बचाने में चली गई जान
नवाबगंज थाना क्षेत्र के मझरा इनायतपुर गांव में शुक्रवार देर रात गांव निवासी छत्रपाल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। छत्रपाल नशे में था और पत्नी को मारने लगा। यह देख उसके 70 वर्षीय पिता लालाराम बहू को बचाने आए। लेकिन बेटे ने दराती से पिता पर हमला कर दिया और गला रेतकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मां को भी बचाने की कोशिश में गंभीर चोटें आईं।
शराब के नशे में परिवार वालों से मारपीट करता था छत्रपाल
स्थानीय लोगों के अनुसार छत्रपाल की आदतें पहले से ही खराब थीं। शराब पीकर पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। कुछ समय पहले ही पिता लालाराम ने समझा-बुझाकर बहू को मायके से वापस लाया था, लेकिन बेटे की आदतों में सुधार नहीं हुआ। पुलिस के मुताबिक छत्रपाल की यह दूसरी शादी थी। पहली पत्नी की लगभग 10 वर्ष पहले रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गांव में इस बात की भी चर्चा है कि वह पहली पत्नी से भी मारपीट करता था। आरोपी के दो बच्चे हैं।
आरोपी बेटा हिरासत में, पूछताछ कर रही पुलिस
लालाराम के चार बेटे हैं, जिनमें छत्रपाल तीसरे नंबर पर है। उनकी हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल मां का इलाज चल रहा है। गांव वालों की मदद से आरोपी छत्रपाल को पुलिस हिरासत में ले लिया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।