पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर भड़के दिग्विजय सिंह, बीजेपी और संघ पर साधा निशाना
Digvijay Singh Big Statement: वक्फ बिल संशोधन के विरोध में पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिसा का माहौल है, इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। वे बीजेपी के साथ ही पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी बयानी हमला करते दिखे। जानें क्या बोले दिग्विजय सिंह…
Digvijay Singh Big Statement: वक्फ बिल संशोधन पर हर दिन एक नया घटना क्रम सामने आ रहा है, कहीं धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं, तो कहीं हिंसा भड़क उठी है। बता दें कि बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा जारी है। इस बीच सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इंदौर में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला करते दिखे। उन्होंने ममता बनर्जी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘आखिर क्या कारण है कि ऐसे कुछ संगठन जो नफरत फैलाते हैं जो दंगे फसाद करवाते हैं, उन्हें जुलूस के रूप में डीजे लगाकर मस्जिद के सामने से निकलने की क्यों इजाजत दी जाती हैं। वहीं भाजपा और संघ पर भी दिग्विजय सिंह ने सीधा निशाना साधा, उनके बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को दी नसीहत
दिग्विजय सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिए बिना ही उन्हें ना केवल घेरा बल्कि नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करे तो दंगे नहीं होंगे।
भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा
दिग्विजय ने भाजपा कि डबल इंजन सरकार पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि, डबल इंजन सरकार की मानसिकता नफरत फैलाकर दंगे करवाने की है। भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि, नफरत फैलाकर दंगे फसाद करवाना ही धर्म और राजनीति है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जिस विचारधारा के कारण महात्मा गांधी की हत्या हुई, आज भी वे उसी रास्ते पर चल रहे हैं। उनके सांसद, प्रोफेसर नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहते हैं। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला कभी देशभक्त नहीं हो सकता, वो देशद्रोही है।’