विद्यार्थी आकलन के लिए इनकी करनी होगी पालना
- – विद्यार्थियों का आकलन डाइट के माध्यम से कराए जाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
- – राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर से उपलब्ध कराई गई राशि डाइटों को हस्तान्तरित होगी।
- – विद्यार्थियों के आकलन के लिए आरएससीईआरटी उदयपुर कार्यशाला का आयोजन कर पीएमश्री स्कूल के लिए कक्षा स्तर अनुसार असेसमेंट टूल का निर्माण किया जाएगा।
- – डाइट प्रधानाचार्य को आकलन कार्य संपादन के लिए नोडल प्रभारी नियुक्त कर मुख्य संदर्भ व्यक्ति के रूप में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
- – विद्यार्थियों के आकलन के बाद पीएमश्री विद्यालयवार डाटा संग्रहित कर सुमेकित रिपोर्ट राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को प्रस्तुत करेंगे।
– जिले के चयनित विद्यालयों के संस्था प्रदान जांच अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर आकलन की जानकारी देंगे।
- – डाइट में अध्ययनरत छात्राध्यापकों के माध्यम से विद्यालयों में आकलन कार्य करवाया जाएगा।
- – प्रभावी आकलन के लिए डाइट प्रधानाचार्य के नेतृत्व में छात्राध्यापकों को सम्पूर्ण जानकारी एवं आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
- – आरएससीईआरटी उदयपुर की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार आकलन की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
पीएमश्री विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भौतिक आकलन होगा। इसके लिए स्कूल परिषद से मिलने निर्देश की पालना कराने के लिए सभी को निर्देश जारी कर दिए हैं। डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा