दुनिया को धोखा देने का प्रयास’ करार दिया
भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को ‘निराधार’ और ‘दुनिया को धोखा देने का प्रयास’ करार दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त करता है, लेकिन पाकिस्तान की यह पुरानी आदत है कि वह अपनी आंतरिक समस्याओं के लिए भारत को दोषी ठहराता है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवाद की वैश्विक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने के लिए ऐसे आरोप लगाता है, जो ‘असफल होने के लिए अभिशप्त हैं।’शहबाज और मुनीर ने हमले की निंदा की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने इस हमले की निंदा की है और इसे ‘भारतीय प्रॉक्सी आतंकवादियों’ का काम बताया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी बिना किसी ठोस आधार के भारत और अफगानिस्तान पर इस हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है ।भारतीय ट्रेन पर हमला और क्वेटा में कार बम विस्फोट शामिल
उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से अलगाववादी संघर्ष जारी है, जिसमें बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे समूह सक्रिय हैं। हाल के महीनों में इन समूहों ने कई हमलों की जिम्मेदारी ली है, जिनमें भारतीय ट्रेन पर हमला और क्वेटा में कार बम विस्फोट शामिल हैं। इन घटनाओं के बाद भी पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए थे, जिन्हें भारत ने ‘निराधार’ बताया था।आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला क्षेत्रीय स्थिरता के लिए चिंता का विषय
बहरहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला क्षेत्रीय स्थिरता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को खारिज कर दिया है, जबकि पाकिस्तान ने बिना ठोस प्रमाण के भारत पर आरोप लगाए हैं। इस स्थिति में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है, ताकि दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सके।ये भी पढ़ें: कैलाश मानसरोवर यात्रा 5 साल बाद फिर शुरू,इस साल 5000 में से 750 यात्री ही कर पाएंगे तीर्थ यात्रा