Entertainment: Kantara चैप्टर 1 के लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स किए हायर
एक ओर जहां, बहुप्रतिक्षित मूवी Kantara चैप्टर 1 को लेकर हर रोज खबरें सामने आ रही हैँ। दूसरी ओर, अभिनेता Pulkit Samrat ग्लोरी के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें उनके साथ मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु भी दिखाई देंगे।
Entertainment: Kantara Chapter 1 के पोस्टर में रिषभ शेट्टी का लुक।
Entertainment: मुंबई. होम्बले फिल्म्स ने अपनी आने वाली फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara) के जबरदस्त वॉर सीन के लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स को लिया है।होम्बले फिल्म्स की फिल्म कंतारा (Kantara) में ऋषभ शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले, जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने इसके दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। उनकी एक्टिंग ने हर सीन को यादगार बना दिया और फिल्म को एक सिनेमैटिक मास्टरपीस का दर्जा दिलाया।
Entertainment: कंतारा (Kantara) की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara) लेकर आ रहे हैं। इसके फर्स्ट पोस्टर, जिसमें ऋषभ शेट्टी का बिल्कुल नया लुक दिखाया गया है, पहले ही हंगामा मचा चुका है। अब, मेकर्स एक जोरदार वॉर सीन लाने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने 500 से ज्यादा माहिर फाइटर्स को लिया है। एक्शन के माहिर लोग मिलकर एक ऐसा वॉर सीक्वेंस तैयार करेंगे, जो न सिर्फ पहली बार देखा जाएगा, बल्कि देखने में भी बेहद शानदार होगा। कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara) की कहानी कर्नाटक के कदम्ब काल में सेट है। कदम्ब शासक कर्नाटक के कई हिस्सों के प्रमुख शासक थे और उन्होंने इस क्षेत्र की संस्कृति और वास्तुकला को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह काल भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग माना जाता था। कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara) दो अक्टूबर को रिलीज होगी।
Entertainment: Pulkit Samrat थ्रिलर ‘ग्लोरी’ के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगे
Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) नेटफ्लिक्स की आने वाली हाई-ऑक्टेन थ्रिलर ‘ग्लोरी’ के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। सिनेमा क्षेत्र में अपनी आकर्षक स्क्रीन उपस्थिति और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) एक्शन-पैक थ्रिलर, ग्लोरी के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित ओटीटी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ग्लोरी में, पुलकित (Pulkit Samrat) एक मुक्केबाज के रूप में है, और उनके उल्लेखनीय परिवर्तन ने सभी को चकित कर दिया है। पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपने ओटीटी डेब्यू के बारे में कहा, “यह ओटीटी में मेरी पहली आउटिंग होगी, और मैं इतने महान और सुरक्षित हाथों के साथ होने के लिए आभारी हूं, जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह करण अंशुमन हैं, जो देश के सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों में से एक हैं। हम शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
Entertainment: ग्लोरी के केंद्र में रघुबीर सिंह हैं, जो एक महान बॉक्सिंग कोच हैं, जिन्हें अपने अलग हुए बेटों, देव और रवि के साथ फिर से जुड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जब एक क्रूर हमले ने उनके जीवन को उलट दिया। एटॉमिक फिल्म्स के तहत मोहित शाह और करण अंशुमन निर्मित ग्लोरी में मुख्य भूमिकाओं में पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), दिव्येंदु शर्मा और सुविंदर विक्की हैं।
Entertainment: फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का गाना ब्यूटीफुल सजना रिलीज
Entertainment: मुंबई. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का गाना ब्यूटीफुल सजना रिलीज हो गया है। शुशांत ठमके, जान्या जोशी और विधि अभिनीत फिल्म पिंटू की पप्पी के ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला गीत ब्यूटीफुल सजना रिलीज कर दिया है। लास वेगास और न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर के जीवंत शहर में एक अद्वितीय पैमाने पर शूट किया गया, ब्यूटीफुल सजना को भारतीय फिल्म उद्योग में किसी भी नवोदित अभिनेता के लिए शूट किया गया अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भव्य गीत माना जा रहा है।यह गीत डॉ. निट्ज़ अरोड़ा रचित जो शुशांत था और जन्या के बीच फिल्माया गया है। गीतकार रमन रघुवंशी द्वारा लिखा गया यह गीत हिमेश रेशमिया और सुनिधि चौहान ने गाया है।
Entertainment: हिमेश रेशमिया ने साझा किया, ब्यूटीफुल सजना’ एक ऐसा गाना है जो अपनी धुन और भावनाओं से दिलों को छू लेगा। इसमें रोमांस और भव्यता का एक अनूठा मिश्रण है, और मुझे यकीन है कि श्रोता तुरंत इससे जुड़ जाएंगे।सुनिधि चौहान ने कहा, इस गीत को गाना एक परम आनंद था। रचना मंत्रमुग्ध कर देने वाली है, और मेरा मानना है कि इसमें चार्टबस्टर बनने के लिए सभी तत्व हैं। दृश्य आश्चर्यजनक हैं, और मैं दर्शकों द्वारा इसका अनुभव करने का इंतजार नहीं कर सकती।कोरियोग्राफर और निर्माता गणेश आचार्य ने कहा, हम एक ऐसा गीत बनाना चाहते थे जो जीवन से बड़ा, लेकिन गहरा भावनात्मक महसूस करे।शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं।
Hindi News / Entertainment: Kantara चैप्टर 1 के लिए 500 से ज्यादा फाइटर्स किए हायर