scriptशहर के 155 स्थानों पर बढ़ेंगे जमीन के दाम, मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव | Patrika News

शहर के 155 स्थानों पर बढ़ेंगे जमीन के दाम, मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव

10 से 100 फीसदी तक होगी बढ़ोत्तरी सतना. नए वित्तीय वर्ष के लिए संपत्तियों के नए मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उपखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एसडीएम राहुल सिलाडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें संपत्तियों के मूल्यों पर चर्चा कर मूल्य निर्धारण का प्रस्ताव […]

सतनाFeb 18, 2025 / 07:32 pm

Anil singh kushwah

शहर के 155 स्थानों पर बढ़ेंगे जमीन के दाम, मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव

शहर के 155 स्थानों पर बढ़ेंगे जमीन के दाम, मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव

10 से 100 फीसदी तक होगी बढ़ोत्तरी

सतना. नए वित्तीय वर्ष के लिए संपत्तियों के नए मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उपखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं एसडीएम राहुल सिलाडिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें संपत्तियों के मूल्यों पर चर्चा कर मूल्य निर्धारण का प्रस्ताव जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति को भेजा गया है। इसके अनुसार नगर निगम क्षेत्र की 155 लोकेशनों पर जमीनों के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
उपखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव
इसी तरह से रघुराजनगर तहसील में इस बार संपत्तियों के मूल्यों में 10 से लेकर 100 फीसदी तक दरों में बढ़ोतरी प्रस्तावित की गई है। रघुराजनगर तहसील की उपखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक में बताया गया कि यहां कुल 1130 लोकेशन हैं। इसमें से 23 नई लोकेशन इस साल जोड़ी गई हैं। इनमें सतना-मैहर रोड (राम पथ गमन) से लगे ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्र में 3 नई लोकेशन बढी हैं।
जिला मूल्यांकन समिति में होगी समीक्षा
उप खंड स्तरीय समिति के प्रस्ताव कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के समक्ष रखे जाएंगे। वहां जिले की सभी उपखंड समितियों से आए प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाकर मूल्यों का निर्धारण किया जाएगा। इसके बाद इसे जनता के अवलोकन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम निर्णय के लिए शासन को भेजा जाएगा।
इन लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई
उप खंड स्तरीय मूल्यांकन समिति ने रघुराजनगर तहसील अन्तर्गत कुल 323 लोकेशन में जमीनों के रेट बढ़ाने के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। नगर पंचायत की 172 में से 93 लोकेशन में, नगर निगम सतना की 293 में से 155 और ग्रामीण की कुल 665 में से 323 लोकेशन में संपत्ति के मूल्यों में वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
ननि क्षेत्र में नए इलाके
नगर निगम क्षेत्र में जो नई लोकेशन जोड़ी गई हैं उनमें एमबी रियल्टी, सिग्नेचर ग्रीन सिटी रोड़ पर, सिग्नेचर ग्रीन सिटी रोड से दूर शामिल हैं। इसके अलावा ग्रामीण में क्षेत्र मे जो नई लोकेशन खुली हैं वे राम पथ गमन के ग्राम की खोली गई हैं।
इतनी वृद्धि प्रस्तावित
उपखंड स्तरीय समिति ने संपत्तियों के मूल्यों में जो बढ़ोतरी प्रस्तावित की है उनमें 103 लोकेशन में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 254 लोकेशन में 20 से 30 प्रतिशत, 133 लोकेशन में 20 से 30 प्रतिशत, 64 लोकेशन में 30 से 40 प्रतिशत, 11 लोकेशन में 40 से 50 प्रतिशत, 6 लोकेशन में 50 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित गई है। यह प्रतिशत वृद्धि बिक्री छांट में प्राप्त पंजीबद्ध दस्तावेज के आधार पर बढ़े हुए प्रतिशत के आधार पर आसपास है। इसके अलावा विकास के आधार पर विसंगति दूर करते हुए युक्तियुक्तकरण के आधार पर भी दरें बढ़ाई गई हैं।

Hindi News / शहर के 155 स्थानों पर बढ़ेंगे जमीन के दाम, मूल्यांकन समिति में पारित किए गए प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो