हमने शासन को पत्र लिखा है, जिसमें अलग से एचआइवी सेंटर बनाने और डायलिसिस के लिए दो मशीनों की मांग की है। शासन ने भी नई गाइड लाइन के तहत प्रपोजल बनाकर भेजने को कहा है।
डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक जिला अस्पताल
-कैंसर रोग से भी ग्रस्त हो रहे एचआइवी मरीज, पर कैंसर रोग विभाग है औ न हैं विशेषज्ञ
-जिले में 550 से ज्यादा सामने आ चुके एचआइवी मरीज
दमोह•Jul 10, 2025 / 11:32 am•
आकाश तिवारी
Hindi News / अनदेखी: जिला अस्पताल में एचआइवी पीडि़तों के डायलिसिस की नहीं सुविधा..।