scriptRajasthan: प्रेम प्रसंग के चलते युवक और महिला की हत्या, पुलिस हाथ लगा अहम सुराग | Patrika News

Rajasthan: प्रेम प्रसंग के चलते युवक और महिला की हत्या, पुलिस हाथ लगा अहम सुराग

ब्यावर जिले की ग्राम पंचायत कलालिया के गांव आसन जिलेलाव में एक घर की छत पर युवक और महिला के रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Apr 17, 2025 / 03:37 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan police

प्रतीकात्मक तस्वीर

सराधना (ब्यावर)। ब्यावर जिले की ग्राम पंचायत कलालिया के गांव आसन जिलेलाव में एक घर की छत पर युवक और महिला के रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

बर थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव आसन जिलेलाव में आशु नाथ के घर की छत पर बुधवार सुबह उसकी पत्नी शांति देवी (40) व इसी गांव के निवासी निर्मल नाथ (25) के शव मिले। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शवों को रायपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाने की व्यवस्था की।
बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया। संभवतया: लकड़ियों से पीटकर इनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने मृतका शांति के पति आशू नाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
यह भी पढ़ें

कागज की प्लेट पर लिखा था-मेरे सिर पर खून सवार, मर भी सकता हूं, मार भी सकता हूं’

अधिकारी पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही जैतारण थाना वृत्त अधिकारी सतेन्द्र नेगी सहित बर पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोहरे हत्याकांड का खुलासा गुरुवार तक कर दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस को अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

Hindi News / Rajasthan: प्रेम प्रसंग के चलते युवक और महिला की हत्या, पुलिस हाथ लगा अहम सुराग

ट्रेंडिंग वीडियो