आरोपी गिरफ्तार, आतंकी हमले की आशंका
पुलिस ने इस घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने से पहले ‘फिलिस्तीन को आज़ाद करो” का नारा लगाया और इज़रायली दूतावास में काम करने वाले दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। पुलिस ने बताया कि जब वो मौके पर पहुंची, तब तक दोनों पीड़ितों की मौत हो चुकी थी। इस घटना के आतंकी हमला होने की आशंका जताई जा रही है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जल्द ही होने वाली थी दोनों की सगाई
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में मरने वाले दोनों लोग एक कपल थे और जल्द ही दोनों की सगाई होने वाली थी। युवक ने सगाई के लिए प्रपोज़ करने के लिए एक अंगूठी भी खरीदी थी, लेकिन सगाई से पहले ही दोनों की हत्या कर दी गई। इससे अमेरिका में रह रहे यहूदियों के साथ ही इज़रायल में भी आक्रोश का माहौल है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की हमले की निंदा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस हमले की निंदा की है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “वॉशिंगटन में हुई ये हत्याएं यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं और तुरंत खत्म होनी चाहिए। नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। यह बहुत दुखद है कि ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। भगवान आप सभी का भला करे।”