scriptगोरखपुर के नए SSP बने राजकरन नैय्यर, सख्त पुलिस अधिकारी की है छवि | Patrika News

गोरखपुर के नए SSP बने राजकरन नैय्यर, सख्त पुलिस अधिकारी की है छवि

सोमवार को देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। बदले गए जिलों में मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है।

May 06, 2025 / 11:09 am

anoop shukla

प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में गोरखपुर के SSP डॉ. गौरव ग्रोवर का ट्रांसफर अयोध्या कर दिया गया है, जबकि अयोध्या के SSP रहे राजकरन नैय्यर अब गोरखपुर के नए SSP होंगे। तबादलों में इटावा सहित अन्य छह जिलों में भी पुलिस कप्तानों की नई नियुक्तियां की गई हैं।
यह भी पढ़ें

IPS Transfer: कौशाम्बी, फतेहपुर, अयोध्या सहित 7 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले, यूपी में देर रात 14 IPS अधिकारियों का तबादला

डॉ. गौरव ग्रोवर के कार्यकाल का तीन साल रहा बेमिसाल

बता दें कि डॉ. गौरव ग्रोवर ने जून 2022 से गोरखपुर में एसएसपी पद की जिम्मेदारी संभाली थी। लगभग तीन साल का उनका कार्यकाल पूरा हुआ है। वह गोरखपुर में तीन साल तक लगातार सेवा देने वाले पहले एसएसपी बने हैं। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया और कई अहम मामलों में प्रभावशाली कार्रवाई की।

2012 बैच के IPS हैं नवागत SSP राजकरण नय्यर

वहीं राजकरन नैय्यर 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने बीई (बायोटेक्नोलॉजी) और एम-टेक (नैनोटेक्नोलॉजी) में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। अब तक की कार्य प्रणाली के हिसाब से राजकरन नैय्यर की कार्यशैली बेहद सख्त और आम जनता तक पहुंचने वाली रही है। राजकरन नैय्यर का गोरखपुर आना पुलिस प्रशासन में एक नई ऊर्जा और अनुशासन की उम्मीद जगा रहा है।

Hindi News / गोरखपुर के नए SSP बने राजकरन नैय्यर, सख्त पुलिस अधिकारी की है छवि

ट्रेंडिंग वीडियो