scriptस्कूल में क्लास छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब, 5 मिनट में कलेक्टर ने किया सस्पेंड | Patrika News

स्कूल में क्लास छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब, 5 मिनट में कलेक्टर ने किया सस्पेंड

जनसुनवाई: 80 आवेदकों की सुनी समस्याएं सतना. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। दोपहर 12.30 बजे स्कूल में पढ़ाई छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 5 मिनट में सस्पेंड कर दिया। प्राथमिक शाला चांदमारी धवारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र गर्ग स्कूल टाइम में ड्यूटी छोड़ […]

सतनाFeb 19, 2025 / 07:18 pm

Anil singh kushwah

जनसुनवाई: 80 आवेदकों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई: 80 आवेदकों की सुनी समस्याएं

जनसुनवाई: 80 आवेदकों की सुनी समस्याएं

सतना. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। दोपहर 12.30 बजे स्कूल में पढ़ाई छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 5 मिनट में सस्पेंड कर दिया। प्राथमिक शाला चांदमारी धवारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र गर्ग स्कूल टाइम में ड्यूटी छोड़ विद्यालय के लिए बाउंड्री वॉल की मांग करने आए थे। कलेक्टर ने कहा, दो शिक्षकीय शाला में एक महिला शिक्षक को स्कूल में छोड़कर बिना अनुमति कैसे आ गए। यदि किसी समस्या के लिए कलेक्टर से मिलना जरूरी था तो स्कूल टाइम के बाद शाम 5 बजे भी मिल सकते थे। ऐसे में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
तत्काल दिलाया वाकर
खूंथी मोहल्ला से आए दिव्यांग रोशनलाल यादव को कलेक्टर ने मौके पर ही वाकर दिलाया। विवेकानंद कॉलेज मैहर में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र रावेन्द्र कुशवाहा व जितेंद्र कुशवाहा को 2 हजार वाचक भत्ता दिलाया। है।
कुर्सी में बैठाकर सुना
कलेक्टर ने दूर-दराज से आए 80 आवेदकों की समस्याएं सुनी है। वे अपने समक्ष सम्मानपूर्वक कुर्सी में बैठाकर सहजता से क्रमश: आवेदन लिए। फिर संबंधित अफसरों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिपं संजना जैन, एसडीएम एलआर जांगडे समेत 50 अधिकारी मौजूद रहे हे। जिन्होंने मैदानी अमले से बात कर समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिये।
कान मशीन उपलब्ध कराई
नागौद तहसील के मझगवां निवासी सुखीराम बसोर ने कान की मशीन दिलाए जाने की मांग की। कलेक्टर के निर्देश पर सुखीराम को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, खाद्यान पर्ची, दाखिल-खारिज, पीएम आवास, अवैध कब्जा हटाने, विद्युत समस्या, कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर लोग जनसुनवाई में पहुंचे।
नौ हितग्राहियों ने मांगा पीएम आवास
नगर निगम में मंगलवार को जन सुनवाई में नौ हितग्राहियों ने पीएम आवास मांगा है। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चली जनसुनवाई में स्पीकर राजेश चतुर्वेदी और सहायक आयुक्त हरिमित्र श्रीवास्तव ने सुना। तिक्रमण की 3, सामान्य प्रशासन के 2 , साफ-सफाई के एक, पीएम आवास योजना के 9 आवेदन, विकास कार्य के 4 आवेदन, जनकल्याणकारी योजना के 4 आवेदन, राजस्व एवं विराया शाखा से संबंधित 1 आवेदन और सड़क प्रकाश व्यवस्था से संबंधित 2 आवेदन आए।
इधर, मैहर की जनसुनवाई में आए 33 आवेदन
कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने मंगलवार को जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए 33 आवेदकों की समस्याएं जनसुनवाई में सुनी। तुरंत उनके निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र ङ्क्षसह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / स्कूल में क्लास छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब, 5 मिनट में कलेक्टर ने किया सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो