कई किलोमीटर पीछा, फिर गिरफ्तारी
गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने लगातार कई किलोमीटर तक पीछा किया। विशेष टीमों ने तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गैंग की पहचान की और उन्हें ट्रैक कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बुलंदशहर निवासी सरफराज, वाहिद, बाबरखां और मोहम्मद नदीम शामिल हैं।
यूं देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों के बैग और अटैचियों से कीमती सामान चुराते थे। मौका मिलने पर वे सीधे बैग काट लेते या फिर पूरा सूटकेस ही गायब कर देते।पुलिस के अनुसार मामले में विस्तृत जांच जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।
यह रही पुलिस टीम
पुलिस टीम में सदर थानाधिकारी बगडूराम, एएसआइ मुकेश बीरा, कांस्टेबल प्रेमदान, जोगेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, भैरूलाल व लाठी थाने से एएसआई किशनसिंह शामिल थे। इनके अलावा डीएसटी टीम से प्रभारी भीमसिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, सुभाषचन्द्र, कैलाश व पदमसिंह शामिल थे।