यह देश व्यापारियों का है, हम अपने संस्कार न भूलें: भरतिया
कैट सतना का शपथ ग्रहण समारोह सतना. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की सतना शाखा का द्विवार्षिक शपथ ग्रहण समारोह रविवार को ब्लू लोटस रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश के वाइस […]


यह देश व्यापारियों का है, हम अपने संस्कार न भूलें: भरतिया
कैट सतना का शपथ ग्रहण समारोह सतना. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की सतना शाखा का द्विवार्षिक शपथ ग्रहण समारोह रविवार को ब्लू लोटस रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता मध्यप्रदेश के वाइस चेयरमैन योगेश ताम्रकार ने की। कैट सतना के जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई व्यापारी भी मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि बी सी भरतिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह देश व्यापारियों का है। सभी सामाजिक कार्य व्यापारियों की बदौलत होते हैं।
संस्कारों को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाने की अपील
उन्होंने व्यापारियों से अपनी संस्कृति और संस्कारों को आने वाली पीढिय़ों तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही, बच्चों को शिक्षा के नाम पर अपनों से दूर न करने की बात की। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने व्यापारियों को मुद्रा बैंक, एमएसएमई और अन्य सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का सुझाव दिया। इस दौरान मणिकांत महेश्वरी, रामऔतार चमडिय़ा, मनोज शर्मा, मनङ्क्षवदर ओबेरॉय, सुरेश बड़ेरिया, उमेश दुबे, चंद्रशेखर अग्रवाल, गणेश वाधवानी, अनिल सचदेव, रविशंकर गौरी के अलावा काफी संख्या में व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कांसा-पीतल के बर्तन को कर मुक्त कराने सौंपा ज्ञापन
कैट के जिला उपाध्यक्ष डॉ. पवन ताम्रकार की अगुवाई में पीतल और कांसा के बर्तनों को कर मुक्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया को ज्ञापन सौंपा गया। डॉ. ताम्रकार ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहले इन बर्तनों पर कोई टैक्स नहीं था, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद पीतल और कांसा स्क्रैप पर 18त्न और निर्माण पर 12त्न टैक्स लगाया जा रहा है।
इन पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
कैट के जिलाध्यक्ष मनोहर वाधवानी, महामंत्री अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष संदीप मंगल, कैट जिला उपाध्यक्ष पवन ताम्रकार, नरेन्द्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, कैट जिला मंत्री जितेन्द्र साबनानी, अशोक वाधवानी, राजेश अग्रवाल के अलावा कार्यकारिणी के 15 सदस्य और महिला ङ्क्षवग की कैट जिला अध्यक्ष मोनिका अवस्थी, महामंत्री पायल गर्ग, कोषाध्यक्ष मोना चोपड़ा को शपथ दिलाई गई।
होली नृत्य-देशभक्ति गीतों ने बांधा समां
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। बालिकाओं ने होलिका दहन कथा पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। भूमिका, कृतिका, यशिता, सांभवी, प्रांजलि ने कथक नृत्य से सभी का मन मोह लिया।
Hindi News / यह देश व्यापारियों का है, हम अपने संस्कार न भूलें: भरतिया