प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इनमें मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को प्राथमिकता से भरना होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न रोगों की जांच एवं उपचार सुविधाओं में भी विस्तार करना होगा। साथ ही चिकित्सा विभाग के प्रशासनिक ढांचे में भी सुधार करना होगा। मेडिकल उपकरणों एवं दवाओं की त्वरित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा विभाग की टेंडर प्रक्रिया में आवश्यक बदलाव करके भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण किया जा सकता है। – सर्वजीत अरोड़ा, जयपुर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग्य चिकित्सक होने चाहिए जिससे मरीजों का उपचार हो सके। केंद्र में उपचार मशीनों का होना चाहिए। अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग अनुभवी चिकित्सक का होना जरूरी है जिससे हर बीमारी की लिए योग्य चिकित्सक के द्वारा उनका निदान किया जा सके। – दिलीप शर्मा, भोपाल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को प्रभावी बनाने के लिए उनमें डॉक्टर व अन्य स्टाफ के रिक्त पदों को भरना चाहिए। स्टाफ समय पर अस्पताल में उपलब्ध हो। पीएचसी के भवनों की स्थितियों में सुधार करना चाहिए। वहां पर स्वच्छ शौचालय, पीने की पानी की सुविधा और प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। दवाओं और जांच मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। – नरेश कानूनगो, देवास