सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि वृद्धावस्था पेंशन वास्तव में बुजुर्गों तक पहुंची है या नहीं। सरकार को धर्म गुरुओं और समाज सेवकों की मदद से स्वच्छ भारत अभियान की तरह बुजुर्ग सम्मान अभियान चलाना चाहिए, जिससे समाज में लोगों की चेतना का स्तर उठ सके। भारत में वृद्धाश्रम मानव सेवा की आड़ में अकूत कमाई का धंधा बनते जा रहे हैं, वृद्धाश्रम संचालकों के लिए नियमों की पालना सुनिश्चित करनी चाहिए। – हरेन्द्र त्यागी, झुंझुनूं
बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा पुख्ता करने के लिए सरकार को पेंशन योजनाएं सुलभ और प्रभावी बनानी चाहिए। वृद्धाश्रमों की गुणवत्ता सुधारनी चाहिए और स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त या रियायती दरों पर उपलब्ध करानी चाहिए। उनके लिए सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सुविधा और सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी बुजुर्गों की देखभाल और सम्मान को बढ़ावा देना जरूरी है, जिससे वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित महसूस कर सकें। – संजय माकोड़े, बैतूल
सरकार की ओर से बुजुर्गों की आर्थिक-सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन सहित कई योजनाएं चलाई जा रहीं हैं लेकिन हमारे बुजुर्ग संतान के मोह में अपनी राशि उन्हें सौंप देते हैं। उन्हें अब अपनी सुरक्षा के लिये स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स, संपत्ति डिटेल और डेबिट कार्ड नंबर किसी को भी न दे। अपने फोन में अस्पताल, पुलिस और किसी एक रिश्तेदार का नंबर रखें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटे तो मदद के लिए तुरंत कह सके। – विभा गुप्ता, बेंगलूरु