2029 विश्व चैंपियनशिप समेत 3 टूर्नामेंटों के लिए बोली लगाएगा भारत
एएफआइ अध्यक्ष के पद पर 12 साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आदिल सुमारिवाला ने पुष्टि की, कि भारत 2029 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए बोली पेश करेगा। साथ ही भारत 2027 विश्व रिले और 2028 में होने वाली विश्व जूनियर एथलेटिक्स की मेजबानी का भी इच्छुक है। एफएआइ ने नवंबर, 2024 में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को के सामने अपनी यह इच्छा जाहिर की थी। इन सभी टूर्नामेंटों की बोली प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुमारिवाला ने कहा कि हम विश्व हाफ मैराथन भी आयोजित कर सकते हैं। भारत करेगा भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी
दूनिया के शीर्ष 10 भाला फेंक एथलीट लेंगे हिस्सा
02 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा होंगे मुख्य आकर्षण
2024 पेरिस ओलंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम के भी आने की संभावना
विश्व चैंपियनशिप के लिए आ सकते हैं नदीम
सुमरिवाला ने मंगलवार को एजीएम के बाद कहा कि भारत में एक विश्व स्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता होगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआइ मिलकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत में सात अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस भी मनाया जाता है। सात अगस्त को ही टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता था।
बहादुर सिंह सागू बने एएफआइ अध्यक्ष
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और गोला फेंक के पूर्व एथलीट बहादुर सिंह सागू को मंगलवार को यहां एजीएम में एएफआइ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वह लंबे समय से शीर्ष पद पर कार्यरत सुमरिवाला की जगह लेंगे। बुुसान एशियाई खेल 2002 में गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने तथा 2000 और 2004 के ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले 51 वर्षीय सागू को चार साल के लिए इस पद पर चुना गया है। वह एएफआइ एथलीट आयोग के सदस्य भी हैं।