scriptकश्मीर की इकलौती खिलाड़ी नाजिया ने देश के लिए छोड़ दी भाई की शादी | Kashmir kho kho player nazia left her brothers wedding for the country | Patrika News
अन्य खेल

कश्मीर की इकलौती खिलाड़ी नाजिया ने देश के लिए छोड़ दी भाई की शादी

Kho-Kho World Cup 2025: आज से दिल्‍ली में पहले खो-खो वर्ल्‍ड कप का आगाज होने जा रहा है। भारतीय महिला टीम में कश्‍मीर की एकमात्र खिलाड़ी नाजिया भी शामिल हैं, जिन्‍होंने देश को पहले रखते हुए अपने भाई की शादी भी छोड़ दी।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 09:23 am

lokesh verma

Kashmir kho kho player nazia
Kho-Kho World Cup 2025: कामयाबी आसानी से नहीं मिलती, इसके लिए त्याग करना पड़ता है। खो-खो विश्व कप में भारतीय महिला टीम की 21 वर्षीय खिलाड़ी नाजिया इसका उदाहरण हैं। वह भारतीय टीम में चुनी जाने वाली कश्मीर की एकमात्र ट्राइबल खिलाड़ी हैं। ट्राइबल वो लोग होते हैं, जो छह महीने कश्मीर और छह महीने जम्मू में रहते हैं। अनंतनाग की रहने वाली नाजिया ने कहा कि हाल ही में उनके बड़े भाई की शादी हुई है, लेकिन इस दौरान वह कैंप में शामिल थीं। इस कारण वह भाई की शादी में शामिल नहीं हो सकीं।

छठी कक्षा से खेलना शुरू किया

नाजिया ने कहा कि उन्होंने स्कूल में छठी कक्षा से खो-खो खेलना शुरू किया था। मैंने नेशनल और सीनियर नेशनल खेला है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही मेरा राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन हुआ था। बता दें कि नाजिया कश्‍मीर से देश के लिए खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

माता-पिता ने किया सपोर्ट

नाजिया का कहना है कि वह काफी खुशकिस्मत हैं कि उन्हें परिवार का काफी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता ने हमेशा आगे बढऩे और खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं टीम में चयन को लेकर काफी दुविधा में थी क्योंकि 60 में से 15 खिलाडिय़ों का ही चयन होना था, लेकिन मेरे पिता ने मुझे हमेशा पॉजिटिव रहने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें

Kho Kho World Cup 2025: वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए आज से देसी-विदेशी खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

अपने समुदाय की एकमात्र खिलाड़ी

नाजिया ने कहा कि वह अपने ट्राइबल समुदाय की एकमात्र खिलाड़ी हैं और उनके वे कुल चार भाई-बहन हैं। उनके पिता की जम्मू में एक छोटी सी दुकान है। उन्होंने कहा, हमारा समुदाय काफी पिछड़ा है और मैं एकमात्र लडक़ी हूं, जो खेल में हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे समुदाय की लड़कियां शिक्षा और खेल में आगे बढ़ें।

Hindi News / Sports / Other Sports / कश्मीर की इकलौती खिलाड़ी नाजिया ने देश के लिए छोड़ दी भाई की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो