scriptKBC 17 का हुआ एलान, जानें कब टीवी पर दस्तक देंगे अमिताभ बच्चन | Patrika News
OTT

KBC 17 का हुआ एलान, जानें कब टीवी पर दस्तक देंगे अमिताभ बच्चन

KBC 17 will knock on TV: टीवी जगत का सबसे फेमस शो KBC में हर बार कुछ-ना – कुछ खास होता है। इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा है कि…

मुंबईJul 11, 2025 / 12:17 pm

Shiwani Mishra

KBC 17 का हुआ एलान, जानें कब टीवी पर दस्तक देंगे अमिताभ बच्चन

(फोटो सोर्स: अमिताभ बच्चन X)

Amitabh Bachchan: टीवी जगत का सबसे फेमस शो KBC एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी वापसी करने जा रहा है। इस शो का हर सीजन लोगों के बीच हंगामा मचाता है और इस बार भी फैंस का उत्साह चरम पर है। शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से प्रसारित होने वाला है और ये सीजन भी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के होस्टिंग के साथ ही होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। इसके हर सीजन में कुछ-ना-कुछ खास होता है। जिसके वजह से फैंस का क्रेज इस शो के लिए बढ़ता ही जा रहा है।

टीवी पर दस्तक देंगे अमिताभ बच्चन

बता दें कि इस शो के टेलिकास्ट का इंतजार सालों से दर्शक बड़ी बेसब्री से करते हैं। शो का सबसे बड़ा आकर्षण अमिताभ बच्चन ही रहे हैं, जिनकी आवाज़ और व्यक्तित्व शो को और भी खास बनाते हैं। हर साल खबरें उड़ती हैं कि अमिताभ अपनी सेहत की वजह से शो को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन दर्शकों का दिल ना टूटे, इसके लिए वे हमेशा एक नए जोश और ऊर्जा के साथ शो में वापस लौटते हैं। दरअसल शो के 17वें सीजन का पहला प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
इस प्रोमो में एक घमंडी बिजनेसमैन को दिखाया गया है, जो एक सेल्समैन पर जूतों के साथ महंगे कार्पेट पर बैठने के लिए चिल्लाता है। बिजनेसमैन कहता है कि ये कार्पेट लंदन से लाया है और कोई भी इसके ऊपर बैठ सकता है। लेकिन एक शख्स उसकी अक्ल ठिकाने लगाते हुए उसे कार्पेट की असली कीमत और उसके बारे में जानकारी देता है। फिर वह शख्स 11 रुपये के साथ उसे छोड़कर चला जाता है।

इस दिन से होगा KBC 17 का शुरुआत

इसके बाद प्रोमो में अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। वे अपनी प्रसिद्ध आवाज़ में कहते हैं, “जहां अक्ल है, वहां अकड़ है।” इस शानदार डायलॉग के साथ ही बैकग्राउंड में KBC का मशहूर गाना बजता है और अमिताभ बच्चन का KBC लुक सामने आता है।अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि शो का 17वां सीजन 11 अगस्त से लॉन्च होगा। ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। दर्शकों को एक बार फिर अमिताभ के साथ उनके पसंदीदा क्विज शो में भाग लेने का मौका मिलेगा।इस सीजन में दर्शकों को मनोरंजन, ज्ञान और चुनौतियों का नया तड़का मिलेगा, जो शो को और भी दिलचस्प बनाएगा। बता दें कि ये शो एक बार फिर साबित करेगा कि क्यों ये भारत का सबसे पसंदीदा क्विज शो है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / KBC 17 का हुआ एलान, जानें कब टीवी पर दस्तक देंगे अमिताभ बच्चन

ट्रेंडिंग वीडियो