scriptKunal Kamra Controversy: इस वजह से कुणाल कामरा ने किया माफी मांगने से इनकार, बोले- मजाक बनाना एक… | Kunal Kamra did not apologize for jokes of eknath shinde article 19 citing | Patrika News
OTT

Kunal Kamra Controversy: इस वजह से कुणाल कामरा ने किया माफी मांगने से इनकार, बोले- मजाक बनाना एक…

Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा के गाने पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब उन्होंने माफी न मांगने का कारण बताया है।

मुंबईMar 26, 2025 / 12:24 pm

Priyanka Dagar

Kunal Kamra Controversy

Kunal Kamra Controversy

Kunal Kamra Controversy: 36 साल के स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपने जोक्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने मुंबई में हुए लाइव शो के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है साथ ही शिवसैनिक भी भड़क गए हैं और उन्होंने गुस्से में स्टूडियो में जाकर तोड़फोड़ भी कर डाली है। वहीं मुंबई में भी उन पर एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही कामरा की गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। शिवसैनिकों का कहना है कि कुणाल कामरा सीएम शिंदे से माफी मांगे। ऐसे में कुणाल ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने इसके पीछे एक वजह बताई है।

कुणाल कामरा ने माफी मांगने से किया इनकार (Kunal Kamra Controversy Eknath Shinde)

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए बताया कि वह माफी नहीं मांगेंगे उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 का हवाला दिया है। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति को आजादी, शांतिपूर्वक सभा करने का अधिकार है। देश के किसी भी हिस्से में बसने का भी अधिकार है। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने के लिए आजाद है। इस अनुच्छेद के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के खिलाफ अपनी आवाज उठा सकता है। साथ ही व्यक्ति को मीडिया के जरिए अपने विचार रखने का भी अधिकार है।
यह भी पढ़ें

5 दिन बाद धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक का कारण आया सामने! चौंकाने वाली है ये रिपोर्ट

Kunal Kamra Controversy Eknath Shinde

कुणाल कामरा को मिल रही जान से मारने की धमकी (Kunal Kamra Controversy)

कुणाल कामरा ने हैबिटेट क्लब में तोड़फोड़ करने पर भी शिवसैनिकों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये कहीं नहीं लिखा है कि मैं किसी का मजाक नहीं बना सकता। आर्टिकल 19 के तहत ये कहीं नहीं लिखा है कि किसी का मजाक बनाना एक जुर्म है। वहीं, बीते दिन पुलिस ने कामरा को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। अब खबर ये भी है कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने पर कॉमेडियन कुणाल कामरा को जान से मारने की धमकी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, कामरा को कम से कम 500 धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Kunal Kamra Controversy: इस वजह से कुणाल कामरा ने किया माफी मांगने से इनकार, बोले- मजाक बनाना एक…

ट्रेंडिंग वीडियो