scriptरजत दलाल और असीम रियाज के बीच हाथापाई वाली वीडियो ‘स्क्रिप्टेड’! | Rajat Dalal-Asim Riaz Fight Video scripted know the truth | Patrika News
OTT

रजत दलाल और असीम रियाज के बीच हाथापाई वाली वीडियो ‘स्क्रिप्टेड’!

Rajat Dalal-Asim Riaz Fight Video: रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में रजत दलाल और असीम रियाज एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं! दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि आखिरकार लड़ाई हुई क्यों?

मुंबईMar 29, 2025 / 10:05 pm

Saurabh Mall

हाथापाई वाली वीडियो ‘स्क्रिप्टेड’!

Rajat Dalal-Asim Riaz Fight Video

Rajat Dalal vs Asim Riaz: अपकमिंग रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में प्रतियोगियों के बीच की टकरार अब दुश्मनी में बदलती दिख रही है। हाल ही में शो के दो कंटेस्टेंट, रजत दलाल और असीम रियाज, के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है वीडियो की पूरी सचाई? लोगों ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने कहा…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रजत और असीम एक-दूसरे को धक्का दे रहे हैं और गुस्से में नजर आ रहे हैं। हालांकि, वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पूरे विवाद को एक “स्क्रिप्टेड ड्रामा” करार दिया है। जबकि कुछ लोग इस घटना पर असीम रियाज का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रजत दलाल को सही ठहरा रहे हैं।
एक यूजर ने वायरल वीडियो के कमेंट में लिखा- ‘50 रुपए कट ओवरएक्टिंग के’ दूसरे ने लिखा, ‘रियलिटी शो में TRP बढ़ाने के लिए यह सब किया जाता है।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “इस झगड़े में कोई वास्तविकता नहीं लगती, सब कुछ पहले से तय लग रहा है।’
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal और Asim Riaz के बीच लाइव शो में हुई भयंकर लड़ाई, Shikhar Dhawan ने किया बीच-बचाव, वीडियो वायरल

शो मेकर्स की चुप्पी

इस पूरे विवाद पर अब तक ‘बैटलग्राउंड’ के मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फैंस शो के मेकर्स से इस मुद्दे पर सफाई मांग रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद आगे और बढ़ता है या दोनों कंटेस्टेंट इसे सुलझा लेते हैं। साथ ही इस झगड़े का शो की आगे की स्टोरीलाइन पर क्या असर पड़ता है और क्या मेकर्स इस पर कोई एक्शन लेंगे? फैंस इस मामले से जुड़े अपडेट्स के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘बैटलग्राउंड’ इस साल अप्रैल में अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
Rajat Dalal-Asim Riaz Fight Video

Hindi News / Entertainment / OTT News / रजत दलाल और असीम रियाज के बीच हाथापाई वाली वीडियो ‘स्क्रिप्टेड’!

ट्रेंडिंग वीडियो