scriptSimran Singh Death: 25 साल की फेमस इन्फ्लुएंसर ने किया सुसाइड, घर में मिली लाश | simran singh death Famous instagram influencer rj suicide at 25 found dead in gurugram | Patrika News
OTT

Simran Singh Death: 25 साल की फेमस इन्फ्लुएंसर ने किया सुसाइड, घर में मिली लाश

Simran Singh Suicide: फेमस इन्फ्लुएंसर ने आत्महत्या कर ली है। उनके घर में उनकी बॉडी मिली है। उनके फैंस को अब तक समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये कैसे हो सकता है।

मुंबईDec 27, 2024 / 08:35 am

Priyanka Dagar

simran singh death

simran singh death

Simran Singh Suicide: नए साल के आने से पहले ही कई बड़ी खबरों से पूरा सोशल मीडिया भरा हुआ है। पहले मनमोहन सिंह का निधन हुआ और फिर खबर आई कि फेमस इन्फ्लुएंसर और RJ सिमरन सिंह ने सुसाइड कर लिया है, उनकी बॉडी उनके घर में मिली है। सिमरन ने महज 25 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। हर कोई हैरान रह गया। किसी को यकीन नहीं हुआ कि इतनी पॉपुलर इन्फ्लुएंसर जिसके इतने चाहने वाले थे आखिर वो कैसे सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा सकती हैं?

सिमरन सिंह ने किया सुसाइड (Simran Singh Death)

सिमरन की मौत से उनका पूरा परिवार इस समय गहरे सदमे में है। फैंस की तरह उनके रिश्तेदारों को भी इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिमरन सिंह की लाश उनके गुरुग्राम वाले अपार्टमेंट में मिली है, घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

69 के बोनी कपूर भूले सारी सीमाएं? श्रीदेवी की मौत के 6 साल बाद बोलें- महिलाओं से आज भी…

सिमरन की गुरुग्राम के घर में मिली बॉडी (Simran Singh Suicide)

बता दें, सिमरन सिंह की पूरी फैमिली जम्मू कश्मीर में रहती हैं और वह गुरुग्राम सेक्टर 47 में किराए पर फ्लैट लेकर रहती थीं। पुलिस को सिमरन सिंह की बॉडी उनके इसी अपार्टमेंट से मिली है। पुलिस के मुताबिक, सिमरन के साथ एक शख्स भी यहां पर रहता था। उसी शख्स ने सिमरन की मौत की जानकारी पुलिस को दी थी। सिमरन सिंह एक फ्रीलांस रेडियो जॉकी भी थी। साथ ही वह काफी फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर थीं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख के करीब फॉलोअर्स थे। सिमरन बहुत मजेदार वीडियो शेयर करती थीं और उनके वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आते थे।सिमरन सिंह की अचानक मौत से हर किसी को झटका लगा है।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Simran Singh Death: 25 साल की फेमस इन्फ्लुएंसर ने किया सुसाइड, घर में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो