scriptफिल्म प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन में देखने को मिलेगा जीवन का उतार चढ़ाव, इस दिन होगी रिलीज | The film Pran Preet Na Bandhya Bandhan will be released on this date | Patrika News
OTT

फिल्म प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन में देखने को मिलेगा जीवन का उतार चढ़ाव, इस दिन होगी रिलीज

यह फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करने का वादा करती है। यह फिल्म गोपाल और पूनम की प्रेम कहानी को दर्शाती है।

मुंबईNov 13, 2024 / 04:15 pm

VIKAS JAIN

Pran Preet Na Bandhya Bandhan Film
जीवन में उतार-चढ़ाव के संघर्ष को फ़िल्म के जरिये आगामी दिनों में देखने को मिलेगा। फिल्म निर्माता गोपाल देसाई की ओर से लिखित और निर्देशित एक नई दिलचस्प गुजराती फिल्म प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन 15 नवंबर को गुजरात के सिनेमाघरों में आएगी।

दर्शकों को रोमांचित करने वाली है प्रेम कहानी

यह फिल्म अपनी मनोरंजक कहानी और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करने का वादा करती है। यह फिल्म गोपाल और पूनम की प्रेम कहानी को दर्शाती है।
यह भी पढ़े – Animal OTT Release: रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम

राज अन्ना एक फैक्ट्री मालिक को फैक्ट्री अपने नाम पर ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करता है। कहानी 12 साल बाद की है जब देवा पूनम को छेड़ता है फिर गोपाल गांव आता है और उसे देवा से बचाता है। फिर भूरा पूनम के पूरे परिवार का अपहरण कर लेता है और गोपाल उन्हें बचाने आता है।
यह भी पढ़े – OTT का फ्री में मिल रहा सब्सक्रिप्शन, मूवी-सीरीज का मजा लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे ये अभिनेता

फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता गौरव देवासी, शहबाज खान, कृष्णा जाला ने कहा कि प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन सिर्फ एक सफल व्यक्ति के जीवन में उथल-पुथल की कहानी नहीं है बल्कि यह इस बात का प्रतिबिंब है कि कैसे एक पल में जीवन बदल सकता है। हम खुद को कितना भी शक्तिशाली क्यों न समझें, जीवन के उतार-चढ़ाव के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। मैं एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं जो इतना गहरा संदेश देता है। निर्देशक दिनेश राजपुरोहित ने कहा कि प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन गर्व और पतन के मानवीय अनुभव के बारे में बताता है। कहानी कर्म और भाग्य के सार्वभौमिक विषयों से संबंधित है। मुझे यकीन है कि दर्शक व्यक्तिगत स्तर पर चरित्र की यात्रा से जुड़ पाएंगे। फिल्म 15 नवंबर से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

Hindi News / Entertainment / OTT News / फिल्म प्राण प्रीत ना बंध्या बंधन में देखने को मिलेगा जीवन का उतार चढ़ाव, इस दिन होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो