scriptYuzvendra Chahal ने लगाया आरजे महविश के लिए स्टेटस, हार्ट वाली इमोजी बनाकर लिखी ये लाइन | Yuzvendra Chahal heart emoji special story for RJ Mahvash after watch series Pyaar Paisa Profit | Patrika News
OTT

Yuzvendra Chahal ने लगाया आरजे महविश के लिए स्टेटस, हार्ट वाली इमोजी बनाकर लिखी ये लाइन

Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash series: युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम स्टोरी इस समय वायरल हो रही है। क्रिकेटर ने उसमें आरजे महविश के लिए दिल बनाकर लिखा कि मैं फैन हो गया हूं।

मुंबईMay 21, 2025 / 09:12 am

Priyanka Dagar

Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash series

युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश की सीरीज देखकर की ताऱीफ

Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash series: युजवेंद्र चहल का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं वह अपने गेम को लेकर नहीं बल्कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर छाए हुए हैं। युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश के लिए स्टोरी लगाई है और उन्हें टैग भी किया है। दरअसल, हाल ही में आरजे महविश की एक सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट आई है उसका अब युजवेंद्र चहल ने रिव्यू किया है। उन्होंने आरजे महविश के लिए पोस्ट शेयर करते हुए स्पेशल नोट लिखा है। जो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। एक बार फिर यूजर्स दोनों के रिश्ते में होने की बातें कर रहे हैं। 

संबंधित खबरें

युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश के लिए लगाया स्टेटस (Yuzvendra Chahal Instagram)

युजवेंद्र चहल एक क्रिकेटर हैं और एक क्रिकेटर के लिए सीरीज देखना और फिर रिव्यू देना काफी बड़ी बात मानी जाती है, लेकिन धनश्री संग तलाक के बाद आरजे महविश को युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कहा जाता है। अब इसी बीच चहल ने महविश की सीरीज देखी और वेब सीरीज देखने के बाद एक छोटा सा रिव्यू लिखा जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाया। शायद वह चाहते थे कि फैंस के साथ-साथ महविश भी यह देखें कि उन्होंने उनका शो देख लिया है।
यह भी पढ़ें

जाह्नवी कपूर का कान्स में डेब्यू, लोग बोले- घूंघट ओढ़ मां श्रीदेवी को दिया ट्रिब्यूट

Yuzvendra Chahal Instagram

युजवेंद्र चहल ने की आरजे महविश की तारीफ (Yuzvendra Chahal Reaction RJ Mahvash series)

युजवेंद्र ने जो इंस्टा स्टोरी लगाई है उससे लगता है कि अब वह महवश के और भी कायल हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने लिखा- “प्यार पैसा प्रॉफिट देखने के बाद फैन बन गया हूं। साथ ही उन्होंने ब्लू हार्ट इमोजी बनाकर आरजे महविश को टैग किया। युजवेंद्र चहल ने जो ब्लू हार्ट इमोजी आरजे महविश को टैग किया है। उस ब्लू हार्ट इमोजी को भरोसा, विश्वास और किसी के प्रति बहुत ज्यादा लगाव दिखाने का प्रतीक माना जाता है।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कमेंट (Yuzvendra Chahal Divorce Dhanashree Verma)

सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट आने अब शुरू हो गए हैं और उनका कहना है कि इतने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सीरीज देखना बेहद बड़ी बात है। कुछ तो गड़बड़ है। बात वेब सीरीज की करें तो इसे IMDb पर 8.6 रेटिंग मिली हुई है। यह अमेजन प्राइम की कुछ सबसे शानदार और पॉपुलर वेब सीरीज में गिनी जा रही है। महविश के अलावा इसमें प्रतीक यादव, आशीष राघव और मिहिर आहूजा ने अहम किरदार निभाए हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Yuzvendra Chahal ने लगाया आरजे महविश के लिए स्टेटस, हार्ट वाली इमोजी बनाकर लिखी ये लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो