पाली में इस समय बादाम, केसर, लंगड़ा, तोतापुरी, हापूस आम की मांग व बिक्री अधिक है। फल विक्रेताओं का कहना है कि सुबह थोक बाजारों में आम की बड़ी खेप पहुंचती है और कुछ ही घंटों में ये आम दुकानों व ठेलों से घरों तक पहुंच जाते हैं।
बादाम आम की अधिक मांग
बाजार में इन दिनों बादाम आम की अधिक मांग है। यह आम दक्षिण भारत से आ रहा है। इसके साथ दक्षिण के विजयवाड़ा, बैंगलूरू व हैदराबाद आदि से तोतापुरी व हापूस आम भी आ रहे हैं। गुजरात क्षेत्र से केसर व लंगड़ा आम पाली पहुंच रहा है।
आम खाने के फायदे-
विटामिन सी: प्रतिरक्षा तंत्र (इम्यून सिस्टम) को मजबूत करता है, त्वचा में निखार लाता है। विटामिन ए : आंखों की रोशनी बढ़ाने और त्वचा को स्वस्थ रखने में सहायक। विटामिन ई: एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है, त्वचा और बालों के लिए लाभदायक। फाइबर: पाचन क्रिया को सुधारता है और कब्ज से राहत दिलाता है। फोलेट: गर्भवती महिलाओं के लिए ज़रूरी, शिशु के मस्तिष्क विकास में सहायक।
पोटैशियम: ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है और हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी। मैग्नीशियम और कैल्शियम: हड्डियों को मजबूत करते हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स : शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे कैंसर और हृदय रोगों का खतरा कम होता है।
इन्होंने कहा पाली मंडी से आम शहर के आस-पास के करीब 30 किमी क्षेत्र में जाते हैं। सुमेरपुर, बाली, जैतारण, रायपुर, सोजत आदि क्षेत्रों में अलग-अलग जगह से आम पहुंचते हैं। अगले माह उत्तर प्रदेश के आमों की आवक शुरू हो जाएगी।
शैतानसिंह राजपुरोहित, थोक विक्रेता