Rajasthan: हॉल में एक साथ काम कर रही थीं 600 महिलाएं और लड़कियां, अचानक मचा हड़कंप, 18 पहुंची अस्पताल
एक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में 600 से ज्यादा महिलाएं और युवतियां बड़े हॉल में एक साथ बैठकर काम करती हैं। ऐसे में वेंटिलेशन की कमी और भीड़भाड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बनी होगी।
बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार करवातीं युवतियां। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के पाली शहर के पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक सिलाई फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां काम कर रही 18 युवतियों की एक साथ अचानक तबीयत बिगड़ गई। युवतियों को पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद सबको फैक्ट्री की गाड़ियों से बांगड़ अस्पताल लाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर 16 युवतियों को छुट्टी दे दी, जबकि दो को भर्ती कर उपचार जारी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। सूचना पर अस्पताल परिसर में युवतियों के परिजनों और लोगों की भीड़ लग गई। सदर थाना पुलिस भी पहुंची और फैक्ट्री प्रबंधन व युवतियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद फूड पॉइजनिंग की संभावना से इनकार किया।
उनका कहना है कि दूषित पानी, गर्मी और उमस के कारण घुटन के चलते तबीयत बिगड़ी हो सकती है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में 600 से ज्यादा महिलाएं और युवतियां बड़े हॉल में एक साथ बैठकर काम करती हैं। ऐसे में वेंटिलेशन की कमी और भीड़भाड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बनी होगी। वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।