scriptRajasthan Murder: डीजे लगाकर रास्ता किया ब्लॉक, समझाने गए थे 65 साल के बुजुर्ग, सिर पर पाइप से वार कर हत्या | 65 year old man was murdered in Pali, Rajasthan | Patrika News
पाली

Rajasthan Murder: डीजे लगाकर रास्ता किया ब्लॉक, समझाने गए थे 65 साल के बुजुर्ग, सिर पर पाइप से वार कर हत्या

Rajasthan Murder News: मृतक के बेटे ने बताया कि डीजे के कारण घर आने-जाने का रास्ता बंद था, जिससे मेरे पिता मोहनलाल पुत्र वालाराम उन लोगों को समझाने के लिए गए थे। वहां शराब पार्टी भी चल रही थी।

पालीFeb 08, 2025 / 08:01 pm

Rakesh Mishra

murder in pali
राजस्थान के पाली के जैतपुर गांव में डीजे लगाकर रास्ता बंद करके कुछ लोग जन्मदिन मना रहे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग रास्ता खोलने के लिए समझाने के लिए गए थे। युवकों ने बुजुर्ग के सिर पर लोहे के पाइप से वार कर उनकी हत्या कर दी।

शराब पार्टी का आरोप

पाली के जैतपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जैतपुर निवासी गोविन्दराम पुत्र मोहनराम बावरी ने रिपोर्ट दी कि मेरे काका के घर के पास में मादाराम के लड़के की बर्थ-डे पार्टी थी, जिसमें डीजे लगा रखा था। घर आने-जाने का रास्ता बंद था, ऐसे में मेरे पिता मोहनलाल, उम्र 65 साल, पुत्र वालाराम उन लोगों को समझाने के लिए गए थे। वहां शराब पार्टी भी चल रही थी।
युवक ने बताया कि पहले तो पिता के साथ धक्का-मुक्की की गई। फिर लोहे के पाइप से पीछे से वार किया। इसके बाद मादाराम, जितेन्द्र, युवराज व देवली ने मेरे पिता मोहनलाल को पकड़कर पीटा। सिर में गंभीर चोट लगने से वे बेहोश हो गए थे। सूचना मिलने पर भाई रतनाराम, भाण्डाराम, तेजाराम, गोविन्द, राणाराम और पवनी मौके पर पहुंचे।

आरोपियों की तलाश जारी

उन्होंने पिता को एंबुलेंस के जरिए रोहट अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह जैतपुर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से मृतक मोहनलाल बावरी के शव का पोस्टमोर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Pali / Rajasthan Murder: डीजे लगाकर रास्ता किया ब्लॉक, समझाने गए थे 65 साल के बुजुर्ग, सिर पर पाइप से वार कर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो