प्रतिष्ठा महोत्सव में निकाली शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।
पाली शहर के मंडिया रोड चारणियों का वास में बालाजी महाराज प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया गया। चारणिया छड़ीदार समाज की ओर से रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे युवा जयकारे लगाते चले। महिलाओं व युवाओं ने भक्ति गीतों की सरगम पर नृत्य किया। समाजबंधुओं ने गुजरात से आई मां जाहल से आशीर्वाद लिया। महोत्सव में शाम को सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें छह जोड़ों ने फेरे लिए। समाजबंधुओं ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।
महोत्सव में सोमवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक कन्नू गोगिया ने बताया कि प्रतिष्ठा मंगलवार को की जाएगी। महोत्सव में दौलत मकवाना, मानाराम, रोशन गोगिया, सोहन गोगिया, आकाश, गौरव, शेखर गोगिया, शंकर, राजू, चंद्रप्रकाश, तपन गोगिया, मनोज मकवाना, हरीशंकर राठौर, पंकज राठौर, पन्नालाल धवड, दुर्गेश, जीतू वडेर, रमेश मुनिया, दुलीचंद, गणेश देडरा आदि सहयोग कर रहे है।