पुलिस ने बताया कि जैतपुर में मादाराम चौकीदार के परिवार में किसी बच्चे का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। वहां पर तेज आवाज में स्पीकर बजा रहे थे कि मादाराम को छोटा भाई आया उसने तेज स्पीकर बजाने का मना किया इसी बात कोलेकर मादाराम के परिवार वालों ने अपने छोटे भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे मादाराम के चचेरे भाई मोहनलाल 65 पुत्र वालाराम बावरी ने आपस में झगड़ते देखकर बीच बचाव करवाने गए तो मादाराम के परिजनों को गुस्सा आ गया। मोहनलाल बावरी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मोहनलाल व मादाराम के परिवार के बीच में चार साल से जमीनी विवाद चल रहा है। जिसका वाद भी कोर्ट में चल रहा है। इस बात से भी मादाराम के परिवार वालों को अधिक गुस्सा आ गया। मादाराम पुत्र पेमाराम चौकीदार, जीतू पुत्र मादाराम, देवली पत्नी मादाराम बावरी ने अपने ही चचेरे भाई मोहनलाल पुत्र वालाराम चौकीदार के साथ मारपीट कर दी। गंभीरावस्था में परिजन मोहनलाल को लेकर जैतपुर अस्पताल पहुंचे।
वहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जैतपुर थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। इधर, रोहट थाने से एएसआई रिडमलराम रोहट अस्पताल पहुंचे। मृतक के शव को रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।