यह मामला सामने आया पाली जिले के रोहट क्षेत्र में, जहां पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के एक कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया। हैरानी की बात यह रही कि तस्कर जोधपुर अफीम सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन उसने इसे आम नजरों से बचाने के लिए बाइक की टंकी के नीचे एक गुप्त स्थान बना रखा था।
छापेमारी के दौरान पुलिस को बाइक की टंकी के नीचे से पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 3.053 किलोग्राम अफीम का दूध मिला। तस्कर ने इसे इतनी सफाई से छिपाया था कि सामान्य जांच में पकड़ में आना मुश्किल था। लेकिन एजीटीएफ की तकनीकी टीम की सतर्कता और निगरानी से यह मंसूबा नाकाम कर दिया गया।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महावीर सिंह और कांस्टेबल गोपीराम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं तकनीकी सपोर्ट की कमान कांस्टेबल सोहन देव और गंगाराम के पास रही। पूरी कार्रवाई का संचालन इंस्पेक्टर राम सिंह ने कुशल नेतृत्व में किया, जबकि एसआई प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल और पूरी टीम ने संयुक्त रूप से सराहनीय योगदान दिया।