scriptमदन राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा : वे अपना घर संभालें, नेशनल हेराल्ड मामले में जेल जाएंगे सोनिया, राहुल और वाड्रा | Sonia, Rahul and Robert Vadra will go to jail in the National Herald case: Madan Rathore | Patrika News
पाली

मदन राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा : वे अपना घर संभालें, नेशनल हेराल्ड मामले में जेल जाएंगे सोनिया, राहुल और वाड्रा

नेशनल हेराल्ड मामले पर राठौड़ ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट कम्पनी बनाकर शेयर ट्रांसफर कर दिए। करीब 500 करोड़ की सम्पत्ति हड़प लीं। सोनिया, राहुल गांधी व राबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं और जेल जाएंगे।

पालीApr 20, 2025 / 07:14 pm

Rakesh Mishra

Madan Rathore
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रविवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं मेरी पार्टी का सत्यानाश कर रहा हूं या क्या कर रहा हूं। मेरी पार्टी की मुझे चिंता है। वे मेरी पार्टी की चिंता क्यों करने लगे। अपना घर संभाले, दूसरे के घर में ताकझांक करना अच्छी आदत नहीं है। राठौड़ ने पाली में मीडिया से बातचीत यह बात कही।

व्यवस्थित चल रही है सरकार

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की पूर्व में कही बात पर उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी व नेताओं की सोचें। सरकार के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार व्यवस्थित चल रही है। डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहतर कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों डोटासरा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि वे महिला को एक्सपोर्ट क्वालिटी कहते हैं, बाद में सफाई देते हैं, जबकि उन्हें तुरंत देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। ऐसा ही चलता रहा तो वे भाजपा का राजस्थान में सत्यानाश कर देंगे।
यह वीडियो भी देखें

सोनिया-राहुल को घेरा

नेशनल हेराल्ड मामले पर राठौड़ ने कहा कि उन्होंने प्राइवेट कम्पनी बनाकर शेयर ट्रांसफर कर दिए। करीब 500 करोड़ की सम्पत्ति हड़प ली। सोनिया, राहुल गांधी व राबर्ट वाड्रा जमानत पर हैं और जेल जाएंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार किया है। जमीन अखबार के लिए मिली थी, जिसका बेचान नहीं हो सकता और इन्होंने बेचान कर दिया। वक्फ संशोधन बिल पर बोले नया कानून गरीब मुसलमानों के पक्ष में है। हम वक्फ की सम्पत्ति नहीं लेना चाहते हैं। नए बिल में संशोधन के अनुसार वक्त में निगरानी के लिए दो गैर मुस्लिमों को लिया गया है।

Hindi News / Pali / मदन राठौड़ ने डोटासरा पर साधा निशाना, कहा : वे अपना घर संभालें, नेशनल हेराल्ड मामले में जेल जाएंगे सोनिया, राहुल और वाड्रा

ट्रेंडिंग वीडियो