scriptSummer Holidays में चलेंगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Summer Holiday 2025 Special Trains 5 Pair Will Run And Stop On Pali Junction | Patrika News
पाली

Summer Holidays में चलेंगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway Good News: गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

पालीApr 03, 2025 / 11:25 am

Akshita Deora

train

Summer Holiday Special Train

Special Train In Summer Holiday: गर्मी के अवकाश में रेलवे की ओर से पांच जोड़ी स्पेशल रेलों का संचालन किया जाएगा। इनमें से कुछ गाड़ियां पाली होकर भी गुजरेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या गाडी संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अप्रेल से 28 जून तक (13 ट्रिप) भगत की कोठी से शनिवार दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) 6 अप्रेल से 29 जून तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

इसी तरह गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 3 अप्रेल से 26 जून तक (13 ट्रिप) बीकानेर से गुरुवार को शाम 5.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार दोपहर 1.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 4 अप्रेल से 27 जून तक (13 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से शुक्रवार अपराह्न 4 बजे रवाना होकर शनिवार दोपहर 1.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह गाड़ी नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों रुकेगी।

ये भी चलेंगी स्पेशल रेल

इसी तरह गाड़ी संख्या 09603/09604, उदयपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल 9 अप्रेेल से 26 जून तक उदयपुर व कटरा से चलेगी। गाड़ी संख्या 09623/09624, उदयपुर सिटी-फारबिसगंज- उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल 8 अप्रेल से 29 अप्रेेल तक उदयपुर सिटी व फारबिसगंज से चलेगी। जबकि मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 6 अप्रेल से 29 जून तक मदार व रांची से चलेगी।

Hindi News / Pali / Summer Holidays में चलेंगी ये 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो