हिन्दु सुरक्षित नहीं
जोधपुर से माउंटआबू जाते वक्त पाली रुके डॉ. तोगडि़या ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। वहां हिन्दू नेताओं की हत्या की जा रही है। पश्चिमी सहित अन्य जगह भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। यह हिन्दुओं क लिए खतरे की घंटी है। हम इसके लिए धरना-प्रदर्शन कर दबाव बना रहे हैं। सरकार को हिन्दुओं की रक्षा पुलिस की मदद से करनी चाहिए। बांग्लादेश में हिन्दु पर अत्याचार रुकने चाहिए। यदि नहीं रुकते है तो उसके दो टूकड़े करने का वक्त आ गया है।
वक्फ संशोधन का स्वागत व समर्थन
उन्होंने कहा कि हम वक्फ संशोधन बिल केन्द्र सरकार का स्वागत व समर्थन करते है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे अपनी सम्पत्ति वक्फ को दे दें। हम तो अपनी नहीं सम्पत्ति नहीं दे रहे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरा दांया व अन्य संगठन मेरा बांया हाथ है। उन्होंने गर्मी में देश में शुद्ध शीतल जल की व्यवस्था करने को कहा। हर गांव व शहर में मंगलवार व शनिवार रात सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाने के संकल्प को दोहराया।\