scriptWatch Video : कलक्ट्रेट में महिलाओं के बीच तनातनी : एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए जूते, लोगों ने छुड़वाया | Patrika News
पाली

Watch Video : कलक्ट्रेट में महिलाओं के बीच तनातनी : एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए जूते, लोगों ने छुड़वाया

पाली के उपखंड कार्यालय के सामने का मामला

पालीMay 22, 2025 / 08:18 pm

Suresh Hemnani

Watch Video : कलक्ट्रेट में महिलाओं के बीच तनातनी : एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए जूते, लोगों ने छुड़वाया

पाली के कलक्ट्रेट में दो पक्षों की महिलाएं झगड़ा करती हुई।

Pali News : पाली के कलक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय के सामने गुरुवार दोपहर को दो पक्षों के लोगों में तनातनी हो गई। महिलाओं ने एक-दूजे पर जूते बरसाए और बाल खींच कर झगड़ा किया। इस दौरान लोग जमा हो गए। जिस पर लोगों ने उन्हें छुड़वाया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार मस्तान बाबा क्षेत्र निवासी दोनों पक्ष के लोगों में बुधवार शाम झगड़ा हो गया था। कोतवाली पुलिस ने उन्हें शांति भंग में गिरफ्तार किया। गुरुवार दोपहर को इन्हें जमानत के लिए कलक्ट्रेट स्थित एसडीएम कार्यालय लेकर आए। जहां जमानत मिलने से पहले ही उनमें फिर से झगड़ा हो गया।
वहां एक महिला के बाल पकड़कर उसे खींचा तो दूसरी महिला ने जूता उतार बरसाए। इस दौरान लोग जमा हो गए। उन्होंने झगड़ा करते दोनों पक्षों के लोगों को छ़ुड़वाया। लोगों ने बताया कि जमानत के रुपयों को लेकर इनमें फिर से तनातनी हो गई थी।

Hindi News / Pali / Watch Video : कलक्ट्रेट में महिलाओं के बीच तनातनी : एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए जूते, लोगों ने छुड़वाया

ट्रेंडिंग वीडियो