दमकल विभाग के अनुसार डेंडा गांव निवासी अमराराम देवासी और भंवरलाल देवासी के पक्के मकान के बाहर लकडि़यों की बाड़ बनी हुई है। जहां दोपहर को बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण बाड़ में आग लग गई। आग धीरे-धीरे विकराल हो गई। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। आग काबू में नहीं आने पर पाली दमकल विभाग को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची एक दमकल गाड़ी ने दो फैरे किए।
दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में बाड़े में खड़ी एक बाइक, बिजली का मीटर व लकड़ी की बाड़ जलकर राख हो गई। एक मकान की दीवार में दरार भी आ गई। आग बुझाने में फायरमैन पारस गहलोत, रेखा व वाहन चालक सत्यनारायण पारीक ने सहयोग किया।