हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं निजी गार्ड
पहले पुलिसकर्मी तैनात थे, अब वे हटा दिए हैं। जिस निजी कम्पनी का यह हेलीकॉप्टर है, उसकी ओर से निजी गार्ड यहां लगाए हैं, जो पारी में महाविद्यालय परिसर में हेलीकॉप्टर के पास बैठे रहते हैं।किराया ले सकते हैं या नहीं, जानकारी ले रहे
कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल विनीता कोका ने बताया कि हेलीकॉप्टर कॉलेज में खड़ा। हम पता कर रहे हैं निजी कम्पनी से इसका किराया ले सकते हैं या नहीं। यदि किराया आएगा तो उसे विकास कोष में जमा करेंगे।राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना में इन उपभोक्ताओं को होगा ज्यादा नुकसान, जानें कैसे
इंजीनियर आने पर ही खराबी ठीक होगी
हेलीकॉप्टर के ठीक होने को लेकर तीन-चार दिन पहले बात की थी। इंजीनियर आने पर ही खराबी ठीक होने की कह रहे हैं। ऐसे में अभी तक हेलीकॉप्टर कॉलेज में ही खड़ा है।जितेन्द्र बबेरवाल, तहसीलदार, पाली