फरार होने से पहले हिरासत में सीईओ
मैहर पुलिस को मुखबिर से शुक्रवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि अमरपाटन जनपद पंचायत के सीईओ ओपी अस्थाना फरार होने की नीयत से अमरपाटन, मैहर, नागौद, देवेंद्रनगर से पन्ना की ओर जा रहे है। मैहर पुलिस ने पन्ना पुलिस से सीईओ को पकड़ने कार नबंर के साथ फोटो साझा किया। जिसके बाद पन्ना पुलिस ने दो टीमें बनाकर पन्ना से देवेंद्रनगर की ओर भेजीं और राजादहार के पास सीईओ की कार को ओवर टेक कर उसे पकड़ लिया। सीईओ को हिरासत में लेने के बाद सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
धमकी देने का ऑडियो हुआ था वायरल
जनपद पंचायत अमरपाटन की अध्यक्ष माया पाण्डेय ने जपं के सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ एसपी मैहर, कलेक्टर मैहर और जिला पंचायत सीईओ सतना से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने जनपद सीईओ ओपी अस्थाना पर उन्हें उनके पति व बच्चों को गोली मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। जनपद सीईओ ओपी अस्थाना और जनपद अध्यक्ष माया पांडेय का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अस्थाना जनपद अध्यक्ष को गोली चलवाने की धमकी दे रहे थे। वायरल ऑडियो सुनने के लिए नीचे दी गई खबर की लिंक पर क्लिक करें…