scriptअब सरकारी बाबू नहीं अटका सकेंगे आपकी फाइल, कार्यालयों में शुरू हुई नई व्यवस्था | New E-office system implemented in government offices of Panna madhya pradesh | Patrika News
पन्ना

अब सरकारी बाबू नहीं अटका सकेंगे आपकी फाइल, कार्यालयों में शुरू हुई नई व्यवस्था

E-office system: मध्य प्रदेश के पन्ना के सरकारी कार्यालयों में बैठने वाले बाबू अब लोगों की फाइल नहीं अटका सकेंगे। सरकार ने इसके कार्यालयों में नई ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की है।

पन्नाMar 06, 2025 / 10:13 am

Akash Dewani

New E-office system implemented in government offices of Panna madhya pradesh
E-office system: सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ाने और कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस प्रणाली (E-office system) लागू की जा रही है। इसके तहत अब अधिकारी एक क्लिक में जान सकेंगे कि फाइल कहां और क्यों रुकी हुई है। पन्ना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभी विभागों में इस आधुनिक प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।

संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में पहला चरण लागू

ई-ऑफिस व्यवस्था का पहला चरण संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के सभी सरकारी महकमों में शुरू किया गया है। इस व्यवस्था के सफल संचालन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-दक्ष केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 4 मार्च से शुरू किया गया है, जिसमें कर्मचारियों को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक विभागवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

अब बाबू नहीं अटका पाएंगे फाइलें

ई-ऑफिस लागू होने के बाद कार्यालयों में फाइलों की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक की जा सकेगी। अधिकारियों को यह जानकारी तुरंत मिल जाएगी कि फाइल कब तैयार हुई, किस अधिकारी के पास गई और कहां रुकी हुई है। इससे कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी और बाबूगिरी के कारण फाइलें लंबित रखने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़ें

बिजली कंपनियों में होगी हजारों पदों पर भर्ती, इच्चुक उम्मीदवार यहां जानें सबकुछ

कागजी फाइलों से मिलेगी मुक्ति

ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से सरकारी विभागों में फाइलों का ढेर खत्म हो जाएगा। अब दस्तावेजों को डिजिटल रूप में संग्रहीत किया जाएगा, जिससे रिकॉर्ड हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगा। इससे फाइल गुमने या चोरी होने की समस्या से भी निजात मिलेगी।

पहले चरण में इन विभागों के कर्मचारियों को मिल रहा प्रशिक्षण

ई-ऑफिस प्रशिक्षण के पहले चरण में कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक, भू-अर्जन, निर्वाचन, वित्त, शिकायत, आवक, नकल, नजूल, रीडर और स्टेशनरी शाखा, अनुज्ञप्ति, धर्मार्थ, राहत, स्थापना, सामान्य शासकीय अभिभाषक, सत्कार, विधि, नजारत, जावक एवं रीडर शाखा व रीडर दाण्डिक न्यायालय के कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

एमपी के इन 407 क्षेत्रों की प्रॉपर्टी होगी महंगी, 50-100 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी

सरकारी कामकाज में बढ़ेगी पारदर्शिता

इस प्रणाली के लागू होने से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आएगी। अधिकारी जब चाहेंगे, किसी भी मामले की पूर्ण जानकारी अपने कंप्यूटर पर देख सकेंगे। इससे आम जनता को भी लाभ मिलेगा, क्योंकि अब उन्हें फाइलों के अटकने या देरी होने की परेशानी से निजात मिलेगी। ई-ऑफिस प्रणाली के इस महत्वपूर्ण कदम से पन्ना के सरकारी कार्यालयों में प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

Hindi News / Panna / अब सरकारी बाबू नहीं अटका सकेंगे आपकी फाइल, कार्यालयों में शुरू हुई नई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो