scriptपटवारी पर जातिसूचक गाली और रिश्वत मांगने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा | tribal community protested strongly against the administration in panna mp | Patrika News
पन्ना

पटवारी पर जातिसूचक गाली और रिश्वत मांगने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

tribal community protested: मध्य प्रदेश के पन्ना में आदिवासियों ने हल्का पटवारी पर वनाधिकार पट्टा बनाने के लिए रिश्वत मांगने और वॉट्सऐप ग्रुप में उनके लिए जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

पन्नाFeb 18, 2025 / 04:33 pm

Akash Dewani

tribal community protested strongly against the administration in panna mp
tribal community protested: मध्य प्रदेश के पन्ना से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इटवाखॉस पंचायत में सोमवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें वनाधिकार पट्टा नहीं दिया जा रहा और प्रशासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) संगठन के नेतृत्व में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि हल्का पटवारी रघुनाथ बागरी ने उनसे रिश्वत मांगी और उन्हें जातिसूचक अपशब्द भी बोले।

आदिवासियों की शिकायतें और मांगें

स्थानीय आदिवासियों का कहना है कि वे दशकों से इस भूमि पर बसे हुए हैं, लेकिन अब तक उन्हें उनके कानूनी अधिकार नहीं मिले। जब उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार से इस मुद्दे पर चर्चा की, तो पटवारी ने कथित रूप से वॉट्सऐप ग्रुप में उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस मामले से नाराज आदिवासियों ने बातचीत के प्रमाण प्रशासन को सौंप दिए हैं। मामले को लेकर डीएसपी राजेंद्र मोहन दुबे ने बताया कि प्रशासन को आदिवासियों की शिकायत मिल गई है और इस पर नियमानुसार जांच की जा रही है।
आदिवासी संगठन की शिकायत

जयस संगठन की मांगें

जयस संगठन ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की और निम्नलिखित बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की-

  1. पटवारी रघुनाथ बागरी को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ SC-ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए।
  2. इटवाखॉस पंचायत के सभी पात्र आदिवासियों को शीघ्र वनाधिकार पट्टा प्रदान किया जाए।
  3. भ्रष्टाचार में संलिप्त अन्य अधिकारियों की भी जांच की जाए।
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का ‘Mahakal Chalo’ सॉन्ग रिलीज, नए अंदाज में आए नजर

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने इस मामले पर एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा, ‘क्या भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है? आदिवासियों की जमीन सुरक्षित करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’ उमंग सिंघार ने आगे भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘क्या एमपी की भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों का संरक्षण कर रही है? आदिवासियों की जमीन बचाने की बजाय, लूटने वालों को बचाया जा रहा है! क्या यही है भाजपा का सबका साथ, सबका विकास?’

Hindi News / Panna / पटवारी पर जातिसूचक गाली और रिश्वत मांगने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा

ट्रेंडिंग वीडियो