scriptBihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता, कई ट्रेनें रोकी गई | Bihar Bandh Over voter list controversy Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi also participate | Patrika News
पटना

Bihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता, कई ट्रेनें रोकी गई

Bihar Bandh बिहार बंद को लेकर सुबह से ही महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर गए हैं। महागठबंधन के नेताओं ने दरभंगा में ट्रेन रोक दिया है, वहीं पटना की सड़कों पर बंद को सफल बनाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं।

पटनाJul 09, 2025 / 08:19 am

Rajesh Kumar ojha

Bihar Bandh

बिहार बंद: जहानाबाद में ट्रेन रोकते आरजेडी कार्यकर्ता। फोटो- पत्रिका

Bihar Bandh बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में आज (9 जुलाई 2025) बिहार बंद सफल बनाने के लिए सुबह सुबह पप्पू यादव के समर्थक और आरजेडी कार्याकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। आरजेडी कार्याकर्ता कई ट्रेनों को भी रोक दिया है।

राहुल गांधी और तेजस्वी संभालेंगे मोर्चा

आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद इस बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर थोड़ी देर में उतरेंगे। लेफ्ट पार्टियां और उनसे जुड़े ट्रेड यूनियनों ने भी ‘बिहार बंद’ को अपना समर्थन किया है। इंडिया महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन की ओर से मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया था।

क्यों किया गया है बंद

देश में नए श्रम संहिता के खिलाफ यह बंद बुलाई गई है। विपक्ष केंद्र सरकार के इस नीति को ‘लोकतंत्र पर हमला’ करार दिया। राहुल गांधी बुधवार को पटना देश में नए श्रम संहिता के खिलाफ आहूत बंद के समर्थन में आ रहे हैं। वे पटना में चक्का जाम में शामिल होंगे। इधर, नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘ट्रेड यूनियनों और लेफ्ट पार्टियों के इस बंद में अब मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को शामिल करने का मुद्दा भी शामिल कर लिया गया है.’ इसलिए यह बंद श्रम संहिता के खिलाफ और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर आहूत की गई है। राहुल गांधी भी पटना में 9 जुलाई को पटना में चक्का जाम के साथ साथ चुनाव आयोग के कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च में भी शामिल होंगे। इसके अलावा, वे हाल ही में मारे गए उद्योगपति गोपाल खेमका के परिवार से भी मुलाकात कर सकते हैं।

विशेष गहन पुनरीक्ष

चुनाव आयोग की ओर से 24 जून 2025 को बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश दिया है। जो कि 25 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत 8 करोड़ मतदाताओं को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी 11 दस्तावेजों में से कोई एक जमा करना है। जेसे जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मैट्रिक प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के इस निर्देश को ‘वोटबंदी’ करार दिया है। ‘आधार कार्ड नए वोटर आईडी के लिए मान्य है, लेकिन पुनरीक्षण में नहीं। उनका कहना है कि यह गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों के वोट काटने के उदेश्य से लिया गया फैसला है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भ्रम और बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

पटना पुलिस ने किए कड़े इंतजाम

बिहार बंद को देखते हुए बिहार पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, पटना और अन्य प्रमुख शहरों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पटना पुलिस की ओर से चक्का जाम को रोकने के लिए प्रमुख सड़कों और चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस का कहना है कि “कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है, किसी भी उपद्रव को सहन नहीं किया जायेगा। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में ड्रोन निगरानी और सीसीटीवी की व्यवस्था की है।

फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने आज आयोजित अंडरग्रेजुएट फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि नौ जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 15 जुलाई को होगी। समय और सेंटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रो मनोज कुमार ने बताया कि भारत बंद होने और अलग-अलग यूनियनों की हड़ताल के कारण यह फैसला लिया गया है। केवल नौ जुलाई की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है।

Hindi News / Patna / Bihar Bandh: वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बिहार की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता, कई ट्रेनें रोकी गई

ट्रेंडिंग वीडियो