scriptNitish Cabinet Meeting: चुनाव से पहले बिहार के कलाकारों को मिला सौगात, गुरु शिष्य परंपरा योजना पर भी लगी मुहर | Bihar Cabinet Meeting approved many schemes Nitish government will give 3000 rupees to artists | Patrika News
पटना

Nitish Cabinet Meeting: चुनाव से पहले बिहार के कलाकारों को मिला सौगात, गुरु शिष्य परंपरा योजना पर भी लगी मुहर

Nitish Cabinet Meeting बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार कलाकारों को बड़ी सौगात दी है। इसके साथ ही प्रदेश में गुरु शिष्य परंपरा योजना को भी शुरू करने का फैसला लिया है।

पटनाJul 01, 2025 / 04:01 pm

Rajesh Kumar ojha

nitish kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo-IANS)

Nitish Cabinet Meeting बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार कलाकारों को प्रतिमाह 3000 रुपये पेंशन देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (01 जुलाई, 2025) को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि प्रदेश के वैसे कलाकार जो वरिष्ठ हैं और आजीविका से जूझ रहे हैं सरकार उनको पेंशन के रूप में 3000 रुपये प्रति माह देगी।

गुरु शिष्य परंपरा योजना

इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट ने बिहार की वैसी कलाएं जो अब विलुप्त हो गई हैं और काफी दुर्लभ हैं। उनको संरक्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार करेगी। युवाओं को इससे जोड़ने के लिए सरकार बिहार में ‘मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना’ शुरू करेगी। इसके तहत युवा प्रतिभागियों को विशेषज्ञ गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन देकर उस पंरपरा को जीवित करने का प्रयास करेगी। इसके लिए एक करोड़ 11 लाख 60 हजार प्रति वर्ष खर्च किए जाएंगे।

‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ की भी मिली मंजूरी

कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत सरकार कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित एवं 12वीं पास युवाओं को 4000 रुपये प्रत्येक महीने इंटर्नशिप के रूप में देगी। आईटीआई एवं डिप्लोमा पास को इंटर्नशिप में 5000 एवं स्नातकोत्तर को प्रति महीने 6000 इंटर्नशिप सरकार की ओर से दिया जायेगा।

बेहतर करने पर 5000 रूपये अतिरिक्त

सरकार ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के तहत चयनित युवाओं को आजीविका के सहयोग की राशि भी देगी। अपने गृह जिले से अतिरिक्त दूसरे जिले में रहने वाले को 2000 प्रति महीना और राज्य के बाहर इंटर्नशिप करने वालों को 5000 रुपये प्रति माह देगी। ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के तहत सरकार वर्ष 2025-26 में कुल 5000 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। 2026 से 2031 तक कुल एक लाख युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Hindi News / Patna / Nitish Cabinet Meeting: चुनाव से पहले बिहार के कलाकारों को मिला सौगात, गुरु शिष्य परंपरा योजना पर भी लगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो