BTSC Nursing Vacancy: 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
BTSC की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर नोटिस को ध्यान से पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आवेदन कर दें। फिलहाल आयोग ने सिर्फ एक छोटा नोटिस जारी किया है। पूरी जानकारी जैसे कि जरुरी योग्यता, चयन प्रक्रिया, जरूरी डाक्यूमेंट्स, आवेदन शुल्क और अंतिम तारीख आदि की जानकारी डिटेल नोटिफिकेशनमें दी जाएगी, जो जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
BTSC: ये होनी चाहिए योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए MSC/BSC नर्सिंग(बेसिक/पोस्ट बेसिक) कोर्स की मांग की जा सकती है। या इसके अलावा नर्सिंग एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमाधारी भी आवेदन कर सकते हैं। डिटेल जानकारी डिटेल नोटिफिकेशन में जारी की जायेगी।