scriptBihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे तक होगी इन तीन जिलों में बारिश, जानें अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम | Bihar rain alert in 3 districts Bihar weather update news Naukast Bihar | Patrika News
पटना

Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे तक होगी इन तीन जिलों में बारिश, जानें अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

Nowcast Bihar बिहार में अगले दो-तीन घंटे में तीन जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे के अंदर मौसम करवट लेगा। पटना को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक रूक रूक कर बारिश होगी।

पटनाJul 01, 2025 / 05:19 pm

Rajesh Kumar ojha

नदियों का जलस्तर बढ़ा फोटो सोर्स : Patrika

नदियों का जलस्तर बढ़ा फोटो सोर्स : Patrika

Nowcast Bihar मौसम विभाग ने बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद जिले को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में बारिश होगी। इसके साथ ही इन तीनों जिलों में वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इसको लेकर तीन जिला के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

16जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना

मंगलवार की सुबह में मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इनमें से 10 जिलों में भारी बारिश और 9 जिलों में बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना है। इन सभी जिलों में सुबह से ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बेगूसराय, पटना, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय और जहानाबाद समेत सभी जिलों में भी बारिश की संभावना है।

पटना में कैसा रहेगा मौसम?

पटना में सोमवार की रात में झमाझम बारिश के साथ साथ मंगलवार की सुबह से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 5 जुलाई तक पटना में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पटना और आसपास में बारिश व तेज हवा की यही वजह है।

2 और 3 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ओर से जारी किये पूर्वानुमान में बताया गया कि बिहार में 2 और 3 जुलाई को बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल, पटना, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और वेस्ट चंपारण जिले में आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Patna / Bihar Rain Alert: बिहार में अगले 3 घंटे तक होगी इन तीन जिलों में बारिश, जानें अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो