26 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 26 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ठनका गिरने की चेतावनी भी दी है। मंगलवार को सबसे ज्यादा पटना, भागलपुर, भोजपुर, मुंगेर और लखीसराय में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई।
कैसा रहेगा आज मौसम
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज बिहार के 26 जिलों में भारी बारिश होगी। शेष अन्य जिलों में हल्की बारिश होगी। इसमें दक्षिण बिहार के दो जिलों में तो भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसीलिए सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कैमूर और रोहतास में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कैमूर और रोहतास में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण जिले के अनेक जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार जिले के एक या दो जगहों पर वर्षा होगी। इसके अलावा दक्षिण बिहार के जिलों के कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है।
जुलाई में कम बारिश होगी
जून 2025 की तरह ही जुलाई 2025 में भी बिहार के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई पर आमतौर पर औसतन 340.5 मिमी वर्षा होनी चाहिए। लेकिन, मानसून की धीमी रफ्तार के कारण यह आंकड़ा कम होने की उम्मीद है।
जून में हुई थी 36% कम बारिश
इससे पहले जून महीने में भी 36% कम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि सामान्यतः जून महीने में 174.8 मिमी बारिश होनी चाहिए। लेकिन इस वर्ष जून महीने में केवल 113.6 मिमी ही वर्षा हुई। इसका सीधा असर खेतों की तैयारी और धान की बुवाई जैसे कृषि कार्यों पर पड़ेगा।